200MP कैमरा और AI Festival Portrait फीचर के साथ धमाल मचाएगा Vivo V60e, जानें डिटेल

Vivo V60e Camera: वीवो का नया मॉडल V60e एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जिसे खास तौर पर फोटोग्राफी प्रेमियों और त्योहारों की रौनक को कैद करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। यह फोन 200MP अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 30x सुपर ज़ूम की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, 8MP वाइड-एंगल लेंस बड़े दृश्यों को शानदार तरीके से कैद करता, तो चलिए जानते है।

Vivo V60e Camera Features
Vivo V60e Camera Features

Vivo V60e में मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

200MP Ultra-Clear कैमरा सेंसर

vivo V60e में 200MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो एक “Ultra-Clear Portrait” क्षमता के साथ आता है। इस सेंसर के पीछे कंपनी का दावा है कि यह बहुत बड़े सेंसर और उच्च पिक्सल घनत्व का उपयोग करता है ताकि छवि विवरण (detail) अधिक हो और कटिंग या क्रॉपिंग के बाद भी क्वालिटी बनी रहे। इसके साथ Optical Image Stabilization (OIS) भी है। 

8MP वाइड-एंगल कैमरा

मुख्य कैमरे के साथ 8MP का वाइड-एंगल / अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है, जो ग्रुप फोटोज या लैंडस्केप शूटिंग में मदद करेगा। 

50MP Eye-AF सेल्फी कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का Eye-AF (Eye Auto Focus) कैमरा दिया जा रहा है। यह “आंखों पर फोकस” करने की स्मार्ट क्षमता रखता है, जिससे आपके चेहरे की भावनाएँ, चेहरे की विस्तारता और कलर अधिक स्पष्ट रूप से कैप्चर करेगी। 

Vivo V60e Launch Date
Vivo V60e Launch Date

Vivo V60e कब होगा लांच?

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने कन्फर्म किया है कि, Vivo V60e को 7 अक्टूबर को 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी और रील क्रिएटर्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। वही, लांच होने के बाद इस डिवाइस को सबसे पहले Vivo के ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत और पहली सेल से पर्दा नहीं हटाया है। उम्मीद है कि लांच के बाद इसकी पुस्टि भी कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े !

6.74 इंच डिस्प्ले और 5300mAh बैटरी के साथ Honor X5c लांच, जानें कीमत

7100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ धूम मचाएगा Nubia Z80 Ultra, जानें डिटेल

भारत में Motorola G06 Power के लांच डेट हुआ कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।