Vivo V60e में क्या होगा खास? यहाँ जानें पूरी स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V60e Specifications: टेक कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन V60e की आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स साझा कर दी हैं। यह फोन मिड-हाई रेंज यूज़र्स को प्रीमियम अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

फोन में 200MP मुख्य कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ Aura Light LED दिया गया है। फ्रंट में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिससे वीडियो कॉल और सेल्फी क्वालिटी बेहतरीन रहेगी।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें quad-curved स्क्रीन है जो प्रीमियम लुक और स्मूद विज़ुअल अनुभव देती है। 6,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo V60e Specification Confirm
Vivo V60e Specification Confirm

Vivo V60e के स्पेसिफिकेशन्स हुए कन्फर्म

कंपनी ने ऑफिशल रूप से कन्फर्म किया है कि, इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके रियर में  200MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और Aura Light LED का सपोर्ट देखने को मिलता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है। यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर दो दिन का बैकअप आराम से देगा। साथ ही, इस डिवाइस को फुल चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में Quad-curved display देखने को मिल जाता है, जो डिवाइस को प्रीमियम लुक प्रादन करता है।  

यह स्मार्टफोन IP68 + IP69 धूल व पानी रेटिन के साथ आता है। यह डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 1  के साथ आएगा। कंपनी ने 3 साल की OS अपडेट और 5 साल की सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है। 

Vivo V60e Launching
Vivo V60e Launching

Vivo V60e कब होगा लांच?

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V60e स्मार्टफोन को साल के आखिरी तक में पेश किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी ने इसके सटीक लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है। वही, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

टाइटेनियम से भी मजबूत फ्रेम और नया Sand Storm कलर में धूम मचाएगा OnePlus 15, जानें डिटेल

15 अक्टूबर को लांच होगा Honor Magic 8 गेमिंग फ़ोन, मिलेगा Snapdragon चिप का सपोर्ट

Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7650mAh बैटरी के साथ तहलका मचाएगा OnePlus Ace 6, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।