Vivo X Fold 5 AI Features: AI Image Studio और AI Circle to Search के साथ खरीदें वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन 

Vivo X Fold 5 AI Features: अगर आप भी 1.5 लाख के बजट में AI फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो Vivo X Fold 5 आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। हालाँकि, सैमसंग ने भी कुछ समय पहले Samsung Galaxy Z Fold 7 को भारत में लांच किया है। 

यह फ़ोन X Fold 5 के मामलों में थोड़ा महंगा है। वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Elite for Galaxy का पावरफुल प्रोसेसर और 10MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। लेकिन, आज हम आपको AI फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो Galaxy Z Fold 7 को भी जबरदस्त टक्कर देता है। 

Vivo X Fold 5  AI Camera Features
Vivo X Fold 5 AI Camera Features

Vivo X Fold 5 के AI फीचर्स

  • AI Camera Features: वीवो के इस फ़ोन में AI-पावर्ड कैमरा का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिये आप फोटो को बेहतर बना सकते है। इसके आलावा, इस डिवाइस में AI Image Expander, AI फोटो एन्हांसमेंट, और AI पोर्ट्रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। 
  • AI Translation: कॉल पे बात करते समय इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, जो वर्तमान समय में भाषा को बदलने का काम करता है। 
  • AI Note Assist: अगर आप ऑफिस वर्कर या स्टूडेंट है तो इस फीचर का इस्तेमाल नोट्स को व्यवस्थित करने के लिए कर सकते है। 
  • AI Transcript Assist: इस AI टूल के माध्यम से ऑडियो या वीडियो से टेक्स्ट को ट्रांसक्राइब कर सकते है।
  • Circle to Search: यह ख़ास तरह का AI फीचर्स है, जिसे आप फोटो पर गोल आकर का चिन्ह लगाकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
  • Smart Sidebar: यह एक ऐसा टूल है, जो यूजर को मल्टी टास्किंग करने में मदद करता है। 
  • AI Audio Algorithm: इस फीचर्स के माध्यम से कॉल के वॉइस को बेहतर बना सकते है। 
Vivo X Fold 5 AI Smart Sidebar
Vivo X Fold 5 AI Smart Sidebar

Vivo X Fold 5 के कीमत और वैरियंट

वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इस फ़ोन के बेस वैरियंट की कीमत ₹1,06,990 और टॉप वैरियंट की कीमत ₹1,49,999 है। 

वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन IP5X, IPX8, और IPX9+ रेटिंग के साथ आता है, जो डिवाइस को धुल और पानी से सुरक्षित रखता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 LE और GPS का सपोर्ट मिल जाता हैं.।

ये भी पढ़े !

Vivo X Fold 5 हुआ लॉन्च, सबसे पतला फोल्डेबल फोन AI कैमरा के साथ

Samsung Day Sale: सैमसंग के इन फ़ोन्स पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, देखें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।