Vivo X Fold5: वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अभी हाल ही में BIS प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया था, जिससे यह पता चला था कि यह भारत में भी जल्द दस्तक दे सकता है। लेकिन, अब इस डिवाइस को NBTC सर्टिफिकेशन पर भी लिस्ट किया जा चूका है। इससे पूरी तरह से कन्फर्म हो गया कि, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अगले महीने भारत में लांच किया जायेगा।
हालाँकि, इसके फीचर्स के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। वहीँ, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और यूरोप के बाद अब इस नए बजट स्मार्टफोन को भारत में भी सर्टिफिकेशन दिया जा सकता है। भारत के NBTC (नैशनल ब्रॉडकास्टिंग टेलिकम्यूनिकेशन कमिशन) के मुताबिक, इसे B-38434-25 मॉडल नंबर के साथ लिस्टिंग किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

NBTC सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Vivo X Fold5
चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म के बाद Vivo X Fold5 के भारत के NBTC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। वहीँ, इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन नंबर B-38434-25 पर देखा गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि, चीन के बाद इस डिवाइस को भारत में भी उतारा जायेगा। इस डिवाइस को मॉडल नंबर V2429 (X Fold 5) पर लिस्टिंग किया गया है।
ये भी पढ़े ! जल्द ख़त्म होगा iPhone 17 Air के इंतज़ार की घड़ी, मिलेंगे कई एडवांस फीचर
Vivo X Fold5 लीक फीचर्स
NBTC सर्टिफिकेशन के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Zeiss लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा।

Vivo X Fold5 में मिल सकते है ये बेसिक फीचर्स
वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन IPX8, IPX9, और IPX9+ रेटिंग के साथ आ सकता है। 8T LTPO पैनल वाला डुअल डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है, जो दिखने में काफी प्रीमियम होगा। इसके आलावा, इस फोल्ड डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 का स्टोरेज दिया जा सकता है, जो यूजर के लिए बेहद खास रहने वाला है। इसमें Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है, जो Iphone को कड़ी टक्कर देगा।
ये भी पढ़े ! Poco X6 Pro Vs Poco F7: कौनसा फोन है बेहतर? जानें पूरी तुलना