Vivo X200 FE Camera: अगर आप भी फोटोग्राफी के लिए लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन की तलाश कर रहे है तो वीवो का यह धांसू फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। यह फ़ोन ZEISS ऑप्टिक्स कैमरा सेंसर के साथ आता है, जो यूजर को बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा। कंपनी ने खासतौर पर इस डिवाइस को फोटोग्राफी लवर के लिए तैयार किया है।

Vivo X200 FE में मिलेगा ZEISS ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस फ़ोन में ZEISS ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP सोनी IMX921 सेंसर दिया गया है। इसके जरिये क्लियर फोटो और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। इसके आलावा, 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। दोनों ही सेंसर आप रापचिक और DSLR जैसा फोटो क्लिक करने की सुविधा प्रादन करेगा।
50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स
अगर आप सेल्फी लवर है या वीडियो कॉल पर ज्यादा समय तक बात करते है तो भी यह फ़ोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। दरअसल, वीवो ने इसके फ्रंट साइड में 50MP का सेंसर दिया गया है, जो शानदार फोटो खींचने में मदद करता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 60 fps तक का सपोर्ट मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप हाई रेज्युलेशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
इस फ़ोन में आपको कई तरह के स्मार्ट कैमरा का भी फीचर्स देखने को मिलेगा, जिसमे स्नेपशॉट, पोर्टेट, फोटो, वीडियो, हाई रेजोल्यूशन, पैनो, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो-मो, टाइम लैप्स, सुपरमून, एस्ट्रो, प्रो, लाइव फोटो, पोर्टेट वीडियो, नाइट, ZEISS मल्टीफोकल पोर्टेट और माइक्रो मूवी शैल हैं। यह फीचर्स आपको हर एंगेल में फोटो क्लिक करने की सहूलियत प्रदान करेगा। इसके आलावा, वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी के लिए भी काफी मदद करेगा।

Vivo X200 FE की कीमत और उपलब्धता
वीवो ने अपने X200 FE को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹54,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹59,999 है। यह फ़ोन Luxe Grey, Amber Yellow और Frost Blue जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फ्लैगशिप फ़ोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS अपडेट पर रन करता है।
ये भी पढ़े !
लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Vivo X300 Pro Mini के फीचर्स, यहां जाने पूरा डिटेल्स
Vivo Best Camera Smartphone: लड़कियों को दीवाना बना रही है वीवो का ये 3 कैमरा फ़ोन, देखें लिस्ट