Vivo X200 FE Launched: वीवो अपने X200 सीरीज के सबसे किफायती स्मार्टफोन Vivo X200 FE को मार्केट में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल गलोबल मार्केट में लांच हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि, 1 जुलाई तक इस डिवाइस को भारत में भी पेश किया जा सकता है।
वीवो ने इस फ़ोन को लांच करके Samsung, Apple, Google जैसे ब्रांड्स की टेंशन बढ़ा दिया है। वीवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 50,000 हज़ार रूपए से कम की बजट में लांच हुआ है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अगर आप भी सस्ते में फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।

Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में IP6, IP69 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी वजह से फोन को बारिश के पानी और धूल-मिट्टी से बचाया जा सके और इसके लंबे समय तक टिकाऊ बना सके। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल 5G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB Type C का सपोर्ट मिल जाता है, जो इस फ़ोन को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 461 PPI सपोर्ट के साथ आता है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिहाज से इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300+ का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जो 3.25 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। कंपनी ने इस फ़ोन को Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया है।
ये भी पढ़े ! iPhone 17 में मिलेगा नया कैमरा सेटअप, फोटोग्राफी लवर्स के लिए बड़ा सरप्राइज
मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी देखने को मिलता है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने में सुविधा प्रदान करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Vivo X200 FE की कीमत
वैसे तो कंपनी ने Vivo X200 FE की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन को ₹49,990 से कम की कीमत में लांच कर सकता है। इसमें फिलहाल दो स्टोरेज वैरियंट के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसमे 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
ये भी पढ़े ! Vivo X Fold 5 हुआ लॉन्च, सबसे पतला फोल्डेबल फोन AI कैमरा के साथ