Vivo X200 Ultra 5G Price: वीवो अपने अपकमिंग मॉडल X200 Ultra 5G को इंडियन मार्केट में ₹76,990 की शुरूआती कीमत पर लांच कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, भारत में इस मॉडल की कीमत 70,000 हज़ार रूपए से 80,000 हज़ार रूपए के बीच हो सकता है।
फिलहाल इसकी लांच डेट और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टिप्पर के मुताबिक, इस डिवाइस को फोटोग्राफी और गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Vivo X200 Ultra 5G की कीमत हुई लीक
कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले महीने ही चीन में लांच किया था। इस महीने में इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है। दरअसल, चीन में इस डिवाइस को CNY 6,499 यानी कि 75,500 रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया है, जो इसका बेस (12GB + 256GB) वैरियंट है।
वहीँ, 16GB + 512GB वाले मॉडल को CNY 6,999 यानी कि 84,000 रुपये और 16GB + 1TB वाले वेरिएंट को CNY 7,999 यानी कि 92,000 रुपये की कीमत पर पेश किया है। भारत में भी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 75,500 की शुरुआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! iPhone 16 Pro की पुंगी बजाने आ रहा है Vivo X200 Ultra, चिप और कैमरा में दिखेगा बड़ा अंतर
Vivo X200 Ultra 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने कन्फर्म किया है कि, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्केट में Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ पेश करेगा। इस डिवाइस में 6.82-इंच का 2K, LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।
गेमिंग के पर्पस से इस फ़ोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 4.32 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR5X रैम और UFS 4.1 तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

मिलेगा फोटोग्राफी का नया अनुभव
Vivo X200 Ultra 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP Sony LYT-818 प्राइमरी सेंसर दिया जायेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके आलावा इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के अनुभव को चार गुना तक बढ़ा देगा। यह कैमरा सेटअप 4K वीडियो को 120fps तक रिकॉर्ड सपोर्ट के साथ आएगा।
कब होगा लांच
हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस को चीन और गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है। खबर यह भी आ रही है कि, कंपनी इस फ्लैगशिप फ़ोन को भारत में भी लांच करेगी। उम्मीद तो यही जताई जा रही है की अगले महीने इसे मार्केट में उतारा जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Vivo x200 Ultra vs Xiaomi 15 Ultra: किसके फीचर्स में है दम, यहाँ देखने पूरा कम्पेरिजन