DSLR कैमरा के साथ तबाही मचाने आ रहा Vivo X300, लांच से पहले सामने आई ये डिटेल

Vivo X300: वीवो इस समय X300 सीरीज पर काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत Vivo X300, X300 Pro Mini, X300 Pro और X300 Ultra जैसे चार मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। हालाँकि, आज के इस लेख में हम सिर्फ Vivo X300 यानी बेस मॉडल के बारे में चर्चा करेंगे। 

लीक खबरों से पता चला है कि Vivo X300 में 200MP का एक जैसा कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है। यह फ़ोन सीधे तौर पर Samsung और Apple के फ्लैगशिप फ़ोन को टक्कर देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

vivo X300 Camera
vivo X300 Camera

Vivo X300 में मिलेगा 200MP का पेरिस्कोप और टेलीफोटो लेंस 

लीक हुआ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि vivo X300 में कुल मिलाकर इन रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे 200MP का पेरिस्कोप लेंस, 200MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। यह सेंसर Sony IMX882 और OIS सपोर्ट से लैस होगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में 3x Optical Zoom और फोकस एक्यूरेसी का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Vivo X300 में क्या होगा अलग

वीवो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में आपको 6000mAh से 7000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन, Vivo X200 Pro Mini में 5700mAh बड़ी बैटरी का ही इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस को धुल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है, जिससे आप फ़ोन को लंबे समय तक टिकाऊ बना सकते है।

यह फ़ोन Mediatek Dimensity 9500 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ सकता है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाने के लिए 12GB वर्चुअल रैम और 256GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। यह डिवाइस Android v15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

vivo X300 Launch Date
vivo X300 Launch Date

Vivo X300 कब देगा दस्तक

कंपनी ने vivo X300 के लांच डेट का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। इसके ऑफिशल वेबसाइट पर भी कोई जानकारी नहीं मिली है। अनुमानित तौर पर इतना कहा जा सकता है कि vivo X300 को 2025 के अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को X300 सीरीज के तहत पेश किया जायेगा, जिसमे X300, X300 Pro Mini, X300 Pro और X300 Ultra भी शामिल होगा।

ये भी पढ़े !

Vivo X200 FE में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, जानें कीमत

Vivo X Fold 5 AI Features: AI Image Studio और AI Circle to Search के साथ खरीदें वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन 

Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE हुआ लांच, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।