Vivo X300 Color Options: वीवो ने अपना अगला फ्लैगशिप फ़ोन Vivo X300 को लॉन्च करने से पहले ही डिज़ाइन के चारों कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। इस खबर से कन्फर्म हो गया है कि Vivo इस मॉडल में न सिर्फ़ डिज़ाइन, बल्कि मटेरियल क्वालिटी और बिल्ड क्विलटी पर भी पूरा ध्यान दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में Light Blue, Light Pink, Black और Beige जैसे चार प्रीमियम कलर्स दिए जायेंगे, तो आइये जानते है।

Vivo X300 में मिलेंगे 4 प्रीमियम कलर ऑप्शन
वीवो ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फ़ोन Vivo X300 के कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। इस फ़ोन को मार्केट में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जायेगा, जिसमे Light Blue, Light Pink, Black और Beige शामिल है। यह कलर दिखने में काफी लाइटवेट और क्रिएटिव लगेगा।
Vivo X300 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X300 में ZEISS कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा, जो शानदार फोटोज और वीडियोस कपक्र करने में मदद करेगा। इस फ़ोन के रियर में तीन शानदार कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा, जिसमे 200MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP पेरीस्कोप कैमरा सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।
पावर बैकअप के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा, जो लंबे बैकअप प्रदान करेगा। इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
इसमें गेमिंग के लिहाज से Dimensity 9500 चिपसेट और V3+ इमेजिंग चिप का का सपोर्ट मिलेगा, जो मल्टी‑टास्किंग, गेमिंग और भारी ऐप्स को आसानी से हैंडल कर सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.31 इंच का 1.5K LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

कब होगा लांच?
लीक खबरों की मानें तो Vivo X300 को अगले महीने मार्केट में पेश किया जायेगा। फिलहाल इसके सटीक लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है। वही, गलोबल बाजार में इस फ़ोन की कीमत 40,000 रूपए से 45,000 रूपए के बीच हो सकता है।
ये भी पढ़े !
Poco F8 Pro IMEI Database पर हुआ लिस्ट, हो सकता है Redmi K80 का रीब्रांडेड वर्ज़न
Xiaomi 17 Series की लांच डेट कन्फर्म, प्रीमियम डिज़ाइन और Leica कैमरा के साथ मचाएगा धमाल
क्या Oppo F31 Pro+ 5G सच में है ऑल-राउंडर फ़ोन? यहाँ जानिए पूरा डिटेल्स!