Vivo X300 Launched : टेक कंपनी वीवो ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन X300 को चीन में लॉन्च कर दिया जा रहा है और यह अपने प्रीमियम फीचर्स के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। फोन में Dimensity 9500 प्रोसेसर, LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज है, जो तेज और स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इसमें 6.78 इंच 1.5K BOE OLED डिस्प्ले और LTPO 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो विज़ुअल अनुभव को इमर्सिव बनाता है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Vivo X300 के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन X300 को गलोबल बाजार चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित चिपसेट है, जो उच्च प्रदर्शन, स्मूद मल्टीटास्किंग और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। साथ ही, इस फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.1 (dual channel) स्टोरेज है, जो एप्स लोडिंग और डेटा ट्रांसफर को बेहद तेज और स्मूद बनाता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.78 इंच फ्लैट BOE Q10+ OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 2800 x 1216 पिक्सल (1.5K) है। यह डिस्प्ले LTPO 120Hz रिफ्रेश रेट और सर्कुलर पोलराइजेशन 2.0 तकनीक से लैस है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिहाज से इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP Sony LYT-828 सेंसर, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 50MP Samsung JN1 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह डिवाइस Android 15 आधारित OriginOS पर काम करता है। इसमें AI-आधारित फोटो एडिटिंग, मल्टी-टास्किंग और सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन का यूज़र इंटरफेस स्मूद और इंट्यूटिव है, जिससे फोन का उपयोग अनुभव बेहतरीन बन जाता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,510mAh बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। फोन 90W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र मिनटों में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस डिवाइस में Freedom Blue, Wilderness Brown, Simple White और Pure Black शामिल है।

गलोबल मार्केट में कितनी है कीमत?
कंपनी ने Vivo X300 को चीन में 4,699 CNY (~₹58,360 | ~$660) की शुरुआती कीमत में लांच किया है। यह फ्लैगशिप फ़ोन चार स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 12GB + 256GB, 16GB + 512GB, 16GB + 1TB और 16GB + 1TB Satellite Communication Edition शामिल है। फिलहाल कंपनी ने इसके सेल का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
गेमिंग और फोटोग्राफी की दुनियां में बवंडर मचाने आ रहा iQOO Neo 11, जानें कब और कहा होगा लांच
Oppo Find X9 Pro के स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स हुआ लीक, जानें पूरी जानकारी
Nubia Z80 Ultra के कलर वैरियंट्स हुए लीक, जानें पूरी जानकारी
