Vivo X300 Leak Features: इन दिनों वीवो अपने X300 सीरीज को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीरीज में X300 और X300 Pro मॉडल शामिल होंगे। आज हम बेस मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे है। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को चीन में अक्टूबर 2025 तक पेश कर दिया जायेगा।
लांच से पहले ही इसके संभावित फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। इस फ़ोन में OLD डिस्प्ले, 6300mAh की बड़ी बैटरी और 200MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, तो चलिए इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।

Vivo X300 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मुताबिक, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 460PPI सपोर्ट के साथ आएगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूजर को गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।
इसमें फोटोग्राफी लवर्स के लिए 200MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है, जिसका नाम HPB सेंसर रखा गया है। साथ ही, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का 3X टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह सभी सेंसर Zeiss ब्रांड का रहने वाला है, जो आपके फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के अनुभव में चार चाँद लगा देगा।
पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 6300mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो वायरलेस चार्जर और फ़ास्ट चार्जर से लैस रहेगा। इसमें Ultrasonic FS और IP69 रेटिंग जैसे दो शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इस डिवाइस को टिकाऊ बनाएगा।

लांच डेट और संभावित कीमत
वीवो ने आधिकारिक तौर पर Vivo X300 के लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की माने तो अक्टूबर 2025 तक में इस फ्लैगशिप फ़ोन को लांच किया जा सकता है। वहीँ, इसके कीमत को लेकर भी कोई पुस्टि नहीं किया गया है। लांच के बाद इस फ़ोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर लिस्ट कर दिया जायेगा।
Vivo X300 :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 1, 2025
✅ 6.3" 120Hz flat LTPO OLED
✅ Dimensity 9500
✅ 200MP HPB (1/1.4") + 50MP UW + 50MP (1/2") IMX885 3x telephoto & telemacro, Zeiss T* coating
✅ ~6300mAh🔋wireless⚡
✅ Ultrasonic FS, IP69
ये भी पढ़े !
120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP डुअल कैमरा के साथ Poco C85 गलोबली लांच, जानें कीमत
Realme 15T Camera: डुअल 50MP कैमरा के साथ 2 सितंबर को होगा लॉन्च
Honor लाया 6.77 इंच LCD डिस्प्ले और डस्ट रेजिस्टेंस वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें फीचर्स व कीमत