Vivo X300 हुआ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, इन धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल

Vivo X300: Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन X300 को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट कर दिया है। यह स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आएगा। इसमें 6.3 इंच का 1.5K 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो स्मूद और शार्प विजुअल अनुभव प्रदान करेगा। परफॉर्मेंस के लिए यह MTK 9500 चिपसेट पर काम करेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतर स्पीड देगा।

Vivo X300 BIS Certification
Vivo X300 BIS Certification

BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Vivo X300 स्मार्टफोन

वीवो को नए स्मार्टफोन Vivo X300 को हाल ही में BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। BIS लिस्टिंग से साफ हो गया है कि, कंपनी इस डिवाइस को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच कर सकती है।

Vivo X300 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X300 में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया  जायेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। यह नया फ्लैगशिप प्रोसेसर TSMC की एडवांस टेक्नोलॉजी पर बना है और हाई-एंड परफॉर्मेंस, AI और गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

इसमें 200MP Samsung HPB प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर (OV50M) और 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो (Sony LYT-602 सेंसर) दिया जा सकता है, जो रील्स क्रिएटर्स और वीडियो क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। फिलहाल इसके वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फ़ोन को धुल-मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन दिया जा सकता है।

Vivo X300 Specification (Expected)
Vivo X300 Specification (Expected)

Vivo X300 भारत में कब होगा लांच?

वीवो ने अभी तक Vivo X300 के लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, BIS सर्टिफिकेशन की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन को बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस डिवाइस की कीमत 60,000 रूपए के आसपास रहने वाली है।

ये भी पढ़े !

iPhone Air Pro होगा दुनियां का सबसे पतला और दमदार iPhone कॉन्सेप्ट, जानें डिटेल

Xiaomi 17 Pro का बैक डिस्प्ले, 3500 निट्स ब्राइटनेस और Xiaomi Longjing Glass का भरपूर सपोर्ट

Ultra Low Bezel और Dolby Vision के साथ धूम मचाने आया Xiaomi 17, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।