Vivo X300 Pro: टेक कंपनी वीवो अपने अपकमिंग हैंडसेट Vivo X300 Pro पर काम कर रही है, जिसे मार्केट में जल्द उतारा जायेगा। अनुमानित तौर पर इस फ़ोन को अक्टूबर में लांच किया जा सकता है।
एक रिपोर्ट से पता चला है कि वीवो अपने आने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन X300 Pro में शानदार कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो फोटोग्राफी यूजर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। तो चलिए इस फ्लैगशिप फ़ोन के कैमरा डिटेल के बारे में जानते है।
X (ट्वीटर) हुआ बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्वीटर) से पता चला है कि Vivo X300 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस में 50MP LYT 828 (1/1.28”) प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।
यह सेंसर लो-लाइट और डिटेल्ड फोटोग्राफी में अच्छा रिपॉन्स देगा। इसके आलावा, 200MP HPB (1/1.4”) 85mm पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा, जो हाई-क्वालिटी ज़ूम शॉट्स और DSLR-जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। साथ ही, इस फ्लैगशिप डिवाइस में Zeiss T कोटिंग और CIPA 5.5 इमेज स्टेबलाइजेशन* का भी सपोर्ट मिलेगा।
Vivo X300 Pro Imaging:
— TECH INFO (@TECHINFOSOCIALS) September 2, 2025
📸 50MP LYT 828 1/1.28" Primary
📸 50MP Ultra-Wide
📸 200MP HPB 1/1.4" 85mm Periscope Telephoto
— Zeiss T* Coating
— CIPA 5.5 Image Stabilization
— Self-Developed V3 + VS1 Imaging Chips pic.twitter.com/DNsawQelXr
Vivo X300 Pro के प्रमुख फीचर्स
यह स्मार्टफोन अनचाही चमक, फ्लेयर को कम करना और आउटपुट नेचुरल को बेहतर बनाने का काम करेगा। इसमें CIPA 5.5 स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट मिलेगा, जो फोटो और वीडियो को ब्लर नहीं करेगा। इसमें लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
गेमिंग के लिए Dimensity 9500 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन 6500mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को करेगी।

यूज़र्स को मिलेगा DSLR जैसा अनुभव
अगर Vivo X300 Pro में 200MP पेरिस्कोप लेंस देने वाला बात सच होता है तो यह दुनियां का पहला प्रीमियम बजट वाला कैमरा फ़ोन साबित होगा। यह फ़ोन यूजर को DSLR की कमी को पूरा करेगा। यह फ़ोन हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो कैप्चर करने का सुविधा प्रदान करेगा।
कब होगा लॉन्च
कंपनी ने Vivo X300 Pro के लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर टेक जगत में माना जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में पेश कर सकती है। इस फ़ोन की अनुमानित कीमत ₹69,990 के आसपास हो सकता है।
ये भी पढ़े !
Huawei MatePad Mini में मिलेगा Kirin 9020 प्रोसेसर के साथ 6500mAh की दमदार बैटरी, जानें डिटेल
Honor लाया 6.77 इंच LCD डिस्प्ले और डस्ट रेजिस्टेंस वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें फीचर्स व कीमत
120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP डुअल कैमरा के साथ Poco C85 गलोबली लांच, जानें कीमत