Vivo X300 Pro vs Oppo Find X9 Pro: X300 Pro और Find X9 Pro के बैटरी गेमिंग टेस्ट ने हैरान कर देने वाला अंतर दिखाया। दोनों में समान चिपसेट होने के बावजूद 50 मिनट की गेमिंग में Vivo ने 27% बैटरी गंवाई, जबकि OPPO ने केवल 13% की खपत की।
OPPO की 7500mAh बैटरी और बेहतर पावर ऑप्टिमाइज़ेशन ने उसे स्पष्ट बढ़त दिलाई। वहीं Vivo का स्लिम डिजाइन छोटी बैटरी के साथ समझौता करता है। गेमिंग और हेवी यूज़ के लिए OPPO Find X9 Pro ज्यादा दमदार विकल्प साबित होता है।
Battery Test: Hitman Absolution (Max Settings, 60FPS)
यह बैटरी टेस्ट Hitman Absolution गेम पर Max Settings और 60FPS में किया गया, ताकि दोनों स्मार्टफोन्स की असली परफॉर्मेंस और बैटरी एंड्योरेंस को बराबर परिस्थितियों में परखा जा सके। Vivo X300 Pro और OPPO Find X9 Pro दोनों को 100% बैटरी पर सेट करके लगातार 50 मिनट तक गेम चलाया गया। परिणाम उम्मीद से काफी अलग और चौंकाने वाले थे।

15 मिनट के बाद शुरू हुआ अंतर
गेम के शुरुआती 15 मिनट में ही दोनों फोनों के बैटरी व्यवहार में फर्क दिख गया।
- Vivo X300 Pro 92% पर पहुंच गया यानी 8% की बैटरी गिरावट
- OPPO Find X9 Pro 97% पर था यानी सिर्फ 3% की गिरावट
यह साफ़ दिखाता है कि OPPO की बैटरी मैनेजमेंट शुरुआत से ही ज्यादा एफिशिएंट है।
25 मिनट के बाद अंतर और गहरा
25 मिनट पूरे होने पर परिणाम और भी दिलचस्प हो गए।
- Vivo X300 Pro: 88% (कुल 12% की गिरावट)
- OPPO Find X9 Pro: 95% (कुल सिर्फ 5% की गिरावट)
यहां से यह साफ़ हो गया कि सिर्फ बैटरी का आकार नहीं, बल्कि पावर ऑप्टिमाइज़ेशन भी बड़ा रोल निभाता है।
50 मिनट के बाद गेम ओवर—एकतरफा जीत
50 मिनट के इस एंड्योरेंस टेस्ट ने दोनों के बीच का वास्तविक अंतर सामने रख दिया।
- Vivo X300 Pro: 73% (कुल 27% बैटरी खपत)
- OPPO Find X9 Pro: 87% (सिर्फ 13% बैटरी खपत)
इसका मतलब यह है कि OPPO Find X9 Pro ने लगभग दो गुना बेहतर बैटरी बैकअप दिया।

OPPO क्यों जीता?
इसकी 7500mAh की बड़ी बैटरी ज्यादा लोड में भी स्थिर रहती है। Dimensity 9500 चिपसेट का OPPO में किया गया ट्यूनिंग अधिक पावर-इफिशिएंट है। बैकग्राउंड ऑप्टिमाइज़ेशन बेहतर होने से गेमिंग के दौरान कम बैटरी ड्रेन होता है।
Find X9 Pro गेमिंग बैटरी एंड्योरेंस में X300 Pro से बहुत आगे है।
कम हीटिंग, स्थिर परफॉर्मेंस और कम बैटरी ड्रेन की वजह से OPPO एक सुगम और पावरफुल गेमिंग अनुभव देता है, जबकि Vivo अपने स्लिम और लाइट डिजाइन के कारण बैटरी में समझौता करता है।
ये भी पढ़े ! Oppo Find X9 Pro vs OnePlus 15: डिजाइन और प्रीमियम फिनिश में कौन है बेहतर?
