Vivo X300 Series Launch Date in India: वीवो का फ्लैगशिप X300 सीरीज भारत में 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने वाली है, और टेक कम्युनिटी में इसका क्रेज पहले से ही बढ़ चुका है। इस फ्लैगशिप लाइनअप में 3nm चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले और Zeiss-tuned कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग इसे प्रीमियम सेगमेंट में और दमदार बनाती है। माना जा रहा है कि X300 लगभग ₹70,000 और X300 Pro करीब ₹1 लाख की रेंज में लॉन्च हो सकता है।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
Vivo ने X300 सीरीज के डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी पर खास ध्यान दिया है। फोन में प्रीमियम ग्लास फिनिश, हल्का और स्लिम बॉडी तथा सादगी से भरा हुआ क्लासिक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो इसे हाई-एंड लुक देता है। खबरों के अनुसार इसमें IP68 और IP69 रेटिंग शामिल हो सकती है, जिससे यह पानी और डस्ट से बेहतर सुरक्षित रहेगा।
फ्लैगशिप डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर
X300 में 6.31-इंच का फ्लैट OLED पैनल मिलता है, जबकि X300 Pro में बड़ा 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन बेहद स्मूथ हो जाते हैं। LTPO टेक्नोलॉजी बैटरी की बचत करते हुए परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है।
वही, तगड़े पर्फोमन्स के लिए X300 सीरीज में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा रहा है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है। यह नया आर्किटेक्चर फोन को ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी देता है। साथ ही यह फोन Android 16 पर चलने वाले OriginOS 6 के साथ आएगा।

मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
कैमरा की बात करें तो X300 में 200MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो दिया गया है, जबकि X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। इस बार Vivo Zeiss Telephoto Extender Kit भी पेश कर सकता है, जिससे ऑप्टिकल ज़ूम और डिटेलिंग काफी बढ़ जाएगी। लो-लाइट में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।
बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
X300 मॉडल में लगभग 6040mAh और X300 Pro में करीब 6510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो हेवी यूज़ में भी लंबा बैकअप देने में सक्षम है। दोनों फोन 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे बैटरी तेजी से भर जाती है और उपयोगकर्ता लंबे समय तक बिना रुकावट फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vivo X300 सीरीज की संभावित कीमत
Vivo X300 सीरीज की आधिकारिक कीमतें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और मार्केट ट्रेंड को देखते हुए इनके दाम प्रीमियम सेगमेंट में ही रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि Vivo X300 की कीमत लगभग ₹69,999 से ₹74,999 के बीच हो सकती है, जबकि X300 Pro की संभावित कीमत ₹99,999 से ₹1,04,999 तक जा सकती है।
ये भी पढ़े ! Oppo Find X9 Series की कीमत इतना ज्यादा क्यों, यहाँ जानिए वजह
