Vivo X300 Series Price: टेक कंपनी वीवो ने X300 Series को भारत में शानदार फीचर्स और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लॉन्च कर चुकी है। इसमें दो मॉडल Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल है। X300 में 6.31-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, Dimensity 9500 चिप और 200MP कैमरा मिलता है, जो इसे एक शक्तिशाली फ्लैगशिप विकल्प बनाता है। वहीं X300 Pro अपने 200MP पेरिस्कोप लेंस, Zeiss ट्यूनिंग और V3+ इमेजिंग चिप्स के साथ मोबाइल फोटोग्राफी का अनुभव और भी शानदार बनाता है, तो आइये इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है।
भारत में Vivo X300 Series की कीमत?
Vivo X300
Vivo X300 को भारत में तीन प्रीमियम वेरिएंट्स में लांच किया है। इसके 12+256GB मॉडल की कीमत ₹75,999, 12+512GB मॉडल की कीमत ₹81,999 और 16+512GB मॉडल की कीमत ₹85,999 रखी गई है।
Vivo X300 Pro
Vivo X300 Pro ₹1,09,999 की कीमत पर सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल है, जो सीधे iPhone और Galaxy Ultra को टक्कर देता है। इसमें Zeiss-ट्यून 200MP पेरिस्कोप कैमरा और V3+ इमेजिंग चिप मिलकर प्रो-लेवल फोटो-वीडियो गुणवत्ता प्रदान करते हैं, जिससे यह एक असली अल्ट्रा-फ्लैगशिप बन जाता है।
Zeiss 2.35x Telephoto Extender
Zeiss 2.35x Telephoto Extender ₹18,999 में उपलब्ध एक प्रीमियम एक्सेसरी है, जिसे खासतौर पर मोबाइल फोटोग्राफर्स के लिए बनाया गया है। इसे Vivo X300 Series के टेलीफोटो लेंस पर लगाकर ऑप्टिकल ज़ूम को काफी बढ़ाया जा सकता है, जिससे दूर के सब्जेक्ट भी बेहद शार्प और हाई-डिटेल में कैप्चर होते हैं।

Vivo X300 Series के प्रमुख फीचर्स?
Vivo ने अपनी नई X300 Series में कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अपग्रेड किए हैं। इस सीरीज़ के दो मॉडल मे लेटेस्ट 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिए गए हैं। यह चिपसेट न सिर्फ तेज़ है, बल्कि पावर-एफिशिएंसी में भी काफी बेहतर प्रदर्शन देता है।
कैमरा क्वालिटी को और मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने इन फोन में Pro Imaging VS1 चिप और Vivo V3+ इमेजिंग चिप को जोड़ा है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी, वीडियो स्थिरता और कलर एक्यूरेसी काफी बेहतर हो जाती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर चलते हैं, जो स्मूद एनीमेशन और ऑप्टिमाइज़्ड परफॉर्मेंस देता है।
डिस्प्ले साइड पर, Vivo X300 Pro में 6.78-इंच का 1.5K LTPO AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। वहीं Vivo X300 में थोड़ा छोटा 6.31-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन है, लेकिन रिफ्रेश रेट और टच रिस्पॉन्स वही प्रीमियम स्तर का है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pro मॉडल में 50MP + 50MP + 200MP का Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा है, जबकि स्टैंडर्ड X300 में 200MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। दोनों में 50MP का हाई-क्वालिटी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़े ! हाई-एंड फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ Vivo X300 भारत में लांच, जानें कीमत और बैंक ऑफर
