Vivo X300 series Sale: Vivo ने भारत में अपनी प्रीमियम Vivo X300 Series की सेल शुरू कर दी है, जिसमें X300 और X300 Pro दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं। यह सीरीज़ एडवांस Zeiss कैमरा सिस्टम, शक्तिशाली परफॉर्मेंस, AMOLED डिस्प्ले और सुपरफास्ट चार्जिंग जैसी प्रीमियम खूबियों के साथ आती है।
अलग-अलग स्टोरेज विकल्पों और बैंक ऑफर्स के चलते यह यूज़र्स के लिए और भी आकर्षक बन गई है। इसके साथ लॉन्च हुई Teleconverter Kit फोटोग्राफी प्रेमियों को प्रोफेशनल-लेवल ज़ूम और क्वालिटी प्रदान करती है। कुल मिलाकर, Vivo X300 Series उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं चाहते।
मिलेगा Teleconverter Kit के साथ प्रोफेशनल टच
Vivo ने इस सीरीज़ के साथ एक खास Teleconverter Kit भी पेश की है, जिसकी कीमत ₹18,999 रखी गई है। यह किट विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाई गई है जिन्हें स्मार्टफोन से टेलीफोटो शॉट्स लेना पसंद है। अगर आप इस किट को स्मार्टफोन के साथ बंडल में खरीदते हैं, तो आपको ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट और साथ में 10% कैशबैक भी मिलेगा। फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अपग्रेड की तरह है, खासकर उन लोगों के लिए जो मोबाइल के जरिए प्रोफेशनल-ग्रेड शूट करना चाहते हैं।
Vivo X300 Series में मिलेंगे ये खास फीचर्स
Vivo X300 Series अपने दमदार डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस के कारण एक फ्लैगशिप लेवल का अनुभव देती है। इस सीरीज में दो मॉडल आते हैं, जिसमे Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल है। दोनों के डिस्प्ले बेहद प्रीमियम हैं। प्रो वेरिएंट में 6.78-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Circular Polarisation 2.0 सपोर्ट के साथ ज्यादा स्मूद और ब्राइट अनुभव देता है। बेस मॉडल का 6.31-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले इसे फ्लैगशिप सेगमेंट का सबसे कॉम्पैक्ट फोन बनाता है।
कैमरा इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है। Vivo X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिससे शानदार जूम और डिटेल मिलती है। वहीं बेस मॉडल में 200MP Samsung HPB प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। दोनों फोन में 50MP का हाई-क्वालिटी सेल्फी कैमरा मिलता है।
परफॉर्मेंस के लिए दोनों में नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। बैटरी भी काफी पावरफुल है। प्रो में 6,510mAh और बेस मॉडल में 6,040mAh की बैटरी मिलती है, दोनों में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।

पहली सेल में क्या मिल रहा है ऑफर?
Vivo ने अपनी नई Vivo X300 Series की पहली सेल के साथ जबरदस्त बैंक ऑफर्स की घोषणा की है, जिससे खरीदारों को फ्लैगशिप फोन सस्ते में लेने का सुनहरा मौका मिल रहा है। कंपनी HDFC, SBI, AXIS बैंक कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन पर अच्छे-खासे इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है।
Vivo X300 के तीनों वेरिएंट्स पर अलग-अलग ऑफर्स मिल रहे हैं। बेस वेरिएंट 12GB+256GB पर 7,600 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत कम होकर करीब 68,399 रुपये रह जाती है। मिड वेरिएंट 12GB+512GB पर 8,200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 73,799 रुपये हो जाती है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB+512GB पर 8,600 रुपये का ऑफर लागू है, जिसके बाद ग्राहक इसे 77,399 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vivo X300 Pro के 16GB+512GB मॉडल पर कंपनी ने सबसे बड़ा ऑफर रखा है। इस पर HDFC, SBI, AXIS और UPI के जरिए 11,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर लगभग 98,999 रुपये रह जाती है।
इसके अलावा, सीरीज के साथ आने वाला टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी सस्ते में मिल रहा है। इस पर 4,000 रुपये की छूट दी गई है, जिससे इसकी कीमत 18,999 रुपये से घटकर 14,999 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़े ! Nothing Phone (3a) Community Edition भारत में लांच, 13 दिसंबर को स्पेशल Drop Event में होगा उपलब्ध
