Vivo X300 Series Camera Sensors: डिजिटल क्रिएटर्स और फोटोग्राफर्स के लिए Vivo X300 Series मिसाल बनकर आ रहा है। इस सीरीज में तीन ब्रांड न्यू कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। X300 Pro का मुख्य कैमरा Sony LYT-828 है, जबकि X300 Pro का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और X300 का मुख्य कैमरा Samsung ISOCELL HPB से लैस है। इसके अलावा X300 का पेरिस्कोप कैमरा Sony LYT-602 शामिल किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा सेंसर
X300 Pro में Sony LYT-828 सेंसर का इस्तेमाल किया है, जो Sony की नई LYTIA Sensor Series का फ्लैगशिप मॉडल है। यह सेंसर खास तौर पर लो-लाइट और नाइट फोटोग्राफी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सेंसर कम रोशनी में भी नेचुरल और ब्राइट फोटो कैप्चर करता है। यह AI आधारित Noise Reduction से लैस है, जिससे फोटो की क्वालिटी और भी बढ़ जाती है।
Samsung ISOCELL HPB सेंसर
Vivo और Samsung ने मिलकर नया ISOCELL HPB Sensor तैयार किया है, जो एक बड़ी इनोवेशन है। इस सेंसर का इस्तेमाल X300 Pro में Periscope Telephoto कैमरा के रूप में और X300 में Main Camera सेंसर के रूप में किया गया है। यह कैमरा सेंसर हाई ज़ूम पर भी इमेज को डिटेल और शार्प रखता है। इसके ISOCELL टेक्नोलॉजी से फोटो की क्विलटी लंबे समय तक बरकरार रखते हैं।
Sony LYT-602 Periscope कैमरा सेंसर
X300 में Sony LYT-602 Sensor दिया गया है, जो खासतौर पर Long-Distance Zoom Shots के लिए बना है। यह सेंसर Sony के नए mid-range LYTIA लाइनअप से है, जो प्रीमियम लेवल डीटेल और कलर बैलेंस देता है। इस सेंसर की सबसे बड़ी खासियत यह Night Zoom Shots में शानदार फोटोज और वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है।

क्या है ISOCELL HPB में ‘B’ का मतलब?
Samsung ने जब यह सेंसर बनाया, तो ‘B’ अक्षर खासतौर पर vivo के लिए जोड़ा गया। इसका सीधा अर्थ HPB सेंसर केवल vivo X300 Series के लिए बनाया गया है और अन्य ब्रांड इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। साथ ही, यह Samsung और vivo के बीच एक Exclusive Partnership Sensor भी शामिल है।
ये भी पढ़े !
iQOO 15: 8000mm² VC Ice Dome Cooling और 23 एंटीना के साथ गेमिंग का नया अनुभव
7200mAh बैटरी और Qinghai Lake टेक्नोलॉजी के साथ Honor Magic 8 Series मचाएगा धमाल
Dimensity 9500 और 6,510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 हुआ लांच, जानें कीमत
