Google Play कंसोल डेटाबेस पर नज़र आया Vivo Y21d, डिजाइन और फीचर्स का भी हुआ खुलासा

Vivo Y21d: स्मार्टफोन कंपनी वीवो बहुत जल्द अपना एक और बजट स्मार्टफोन Y21d को मार्केट में लांच कर सकती है। इस फ़ोन को अभी हाल ही में  गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस और गूगल प्ले कंसोल सपोर्टेड पर स्पॉट किया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके लांच डेट का भी ऐलान कर दिया जायेगा। 

लिस्टिंग में Y21d फ़ोन के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जिक्र किया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Vivo Y21d Spotted on Google Play Console
Vivo Y21d Spotted on Google Play Console

Google Play कंसोल डेटाबेस और Google Play कंसोल सपोर्टेड पर नज़र आया Vivo का नया स्मार्टफोन

Vivo Y21d को हाल ही में मॉडल नंबर ‘V2520’ के साथ Google Play कंसोल डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। वहीँ, Google Play Console डिवाइसेस लिस्ट में इसे ‘Y21d’ और मॉडल नंबर ‘V2520’ के साथ देखा गया हैं। इतना ही नहीं, इसमें V2524 और V2535 मॉडल नंबर के साथ दो डिवाइस को देखा गया है। 

यह दोनों वैरियंट रीजनल वर्जन बनकर आ सकता है। लिस्टिंग से पता चला है कि वीवो का यह अपकमिंग फ़ोन Redmi 14C, realme Narzo N55 और Itel Zeno 20 जैसे मोबाइल फ़ोन को कड़ी टक्कर देगा। 

Vivo Y21d के संभावित स्पेस्फिकेशन्स

डिज़ाइन की बात करें तो इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी स्लिम और सिंपल रहने वाला है। इसके फ्रंट में पंच-होल सेल्फी कैमरा और एक फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। लिस्टिंग में इस डिवाइस को पतले बेज़ल और मोटी चिन के साथ देखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि इस फ़ोन का कलर भी काफी लाइटवेट और प्रीमियम होगा। इसके दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिलेंगे। 

Vivo Y21d Launch Date
Vivo Y21d Launch Date

Vivo Y21d कब होगा लांच

वैसे तो कंपनी ने Vivo Y21d की लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस फ़ोन को मिडरेंज सेगमेंट में लांच किया जायेगा। 

ये भी पढ़े !

3X टेलीफोटो लेंस और 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ जल्द लांच होगा iQOO 15, जानें डिटेल

सामने आई Vivo Y31 Pro 5G की कीमत, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 7300 चिपसेट के साथ Vivo Y500 हुआ लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।