स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने पिछले महीने ही Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि, Y400 सीरीज के एक और मॉडल Y400 सीरीज Vivo Y400 5G को भारत में लांच किया जायेगा। इस फ़ोन को 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच कर सकती हैं।
लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन और संभावित कीमत को लीक कर दिया हैं। 91mobiles रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़ोन में Snapdragon 6 Gen1 प्रोसेसर, 5500mAh की बैटरी और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Vivo Y400 5G के कलर वैरियंट और कीमत
91mobiles रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y400 5G को दो कलर मॉडल्स के साथ लांच किया जा सकता है, जिसमे Olive Green (ओलिव ग्रीन) और Glam White (ग्लेम व्हाइट) कलर वैरियंट शामिल है। Y400 5G को भारत में दो या तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच कर सकता है, जिसमे 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को 20,000 रुपये से 30,000 रूपए की कीमत पर लांच कर सकते है, जिसमे तीनो वैरियंट शामिल होगा।
Vivo Y400 5G के लीक फीचर्स
कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है। संभावित तौर पर इस डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा होगा। साथ ही, यह फ़ोन 32MP सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
इसमें लेटेस्ट Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 2.2 GHz टेक्नोलॉजी पर रन करेगा। यह फ़ोन 8GB + 12GB रैम और 256GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। बैटरी लाइफ की बात करे तो यह स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।

Vivo Y400 5G कब होगा लांच
सूत्रों से पता चला है कि Vivo Y400 5G को भारत में इसी साल लांच किया जायेगा। कुछ मीडिया वालों ने कन्फर्म किया है कि इस फ़ोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz से 144Hz तक का होगा।
ये भी पढ़े !
लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Oppo K13 Turbo Series के डिज़ाइन और कलर वैरियंट, जानें डिटेल
OnePlus 13 Series में मिलेगा Plus Mind AI फीचर्स, नोट्स और स्क्रीनशॉट को चुटकियों में करेगा स्टोर