6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y400 5G भारत में लांच, जानें कीमत

Vivo Y400 5G Launched: वीवो का अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y400 5G आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। अगर आप भी 20 हज़ार रूपए से कम की प्राइस रेंज में प्रीमियम डिज़ाइन और शनदार फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो वीवो का ये लेटेस्ट फ़ोन आके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले, वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, तो आइये फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Vivo Y400 5G Launched
Vivo Y400 5G Launched

Vivo Y400 5G के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस मिडरेंज फ़ोन को भारत में  6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच किया है। यह डिस्प्ले 2400×1080 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस फ़ोन में गेमिंग यूजर और मूवी लवर को 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिलता है, जो हाई रेज्युएलशन में एंटरनमेंट का मजा देता है। इस फ़ोन में दो खूबसूरत कलर जैसे Glam White और Olive Green देखने को मिल जाते है। 

अगर आप फोटोग्राफी का बेहद शोक है तो इस बजट फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है Sony IMX852 से लैस है। साथ ही, 2MP का बोकेह सेंसर भी शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K UHD तक का ही सपोर्ट मिल जाता है।

Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मिलेगा OS अपडेट

वीवो के इस मिडरेंज फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है, जिसे 2.8 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी पर लांच किया गया है। यह फ़ोन बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी के लिए जाना जायेगा। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Funtouch OS 15 पर बेस्ड Android 15 पर पेश किया है। 

Vivo Y400 5G
Vivo Y400 5G

कीमत और उपलब्धता

Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को भारत में सिंगल वैरियंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत ₹18,990 है। अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को Student Program के तहत खरीदारी करते है तो कंपनी उन्हें 500 रुपये तक का ऑफ प्रादन करता है। लेकिन, इसके लिए यूजर को वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करना होगा। तब जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।

ये भी पढ़े !

Redmi के इस मिडरेंज फ़ोन में मिलेगा 7000mAh बैटरी और 55 घंटे का सुपर बैकअप

Poco X8 Pro जल्द होगा लांच, मिलेगा 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Vivo की इस फ़ोन की कीमत, फीचर्स जान रह जायेंगे दंग


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।