Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: जानिए किस फोन में मिलेगा ज्यादा वैल्यू

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: अगर आप भी 25 हजार रूपए के बजट में कोई बढिया-सा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस समय Vivo Y400 5G और Vivo T4 5G जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं। हालाँकि, दोनों ही फ़ोन्स को एक महीने के अंतराल में लांच किया गया हैं। 

दोनों ही डिवाइस को 24,999 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध किया गया हैं। दोनों ही फ़ोन में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी फीचर्स है, जो उन्हें एक-दूसरे से अलग बनाता हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: डिस्प्ले

Y400 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। इस डिस्प्ले को पंच-होल वाली स्टाइल में लांच किया हैं। इस डिस्प्ले को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया हैं। 

वहीँ, T4 5G में 6.67-इंच का क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका हाई रेज्युलेशन 1080 x 2392 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाता है। इस फ़ोन को लेमिनेटेड प्रोटेक्टिव लेयर के साथ पेश किया है।

Vivo Y400 5G Camera
Vivo Y400 5G Camera

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: प्रोसेसर

Y400 5G को Funtouch OS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया है, जो Android 15 से लैस है। इसमें Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो गेमिंग और भारी कामो को आसान बनाती है। इसमें 8GB + 12GB रैम और 128GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। 

वहीँ, T4 5G में Snapdragon 7s Gen3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.5 GHz तकनीक पर करता है। इसमें भी डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB रैम और 256GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। इस डिवाइस को भी Funtouch OS 15 बेस्ड Android 15 पर लांच किया है। 

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: कैमरा 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Y400 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे LED फ्लैश के साथ लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा Sony IMX882 मेन सेंसर से लैस है। वहीँ, 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.45 अपर्चर से लैस है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K का सपोर्ट मिल जाता है। 

वहीँ, T4 5G में भी फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा यूनिट मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP का IMX882 OIS सेंसर और 2MP Bokeh (आउट ऑफ फोकस) लेंस और एक इंफ्ररेड ब्लास्टर दिया गया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p FHD तक का सपोर्ट मिल जाता है।

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: बैटरी 

Y400 5G में 6000mAh दमदार बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है। यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर एक दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करता है। बैटरी को बेहतर बनाने के लिए इस फ़ोन में Bypass Charging तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो हैवी टॉस्क को अच्छे से रिकवर करता है।

वहीँ, T4 5G में पावर बैकअप के लिए 7300mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में भी 90W का सुपरफास्ट फ्लैश चार्जर और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। हालाँकि, इस फ़ोन में बैटरी को मेंटेन करने के लिए किसी भी तरह का तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है।

Vivo T4 5G Camera
Vivo T4 5G Camera

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: AI फीचर्स

दोनों ही फ़ोन लगभग एक जैसा AI फीचर्स देखने को मिल जाता है, जो इस फ़ोन को प्रीमियम बनाता है। दरअसल, इस फ़ोन में AI Camera Features, AI Translation, AI Assistant, Smart Cut Out, Notification History, Voice Isolation, Face Beauty for Video Calls और Circle to Search जैसे फीचर्स शामिल है।

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: कीमत

Y400 5G को इंडिया में दो वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ₹21,999 और टॉप वैरियंट की कीमत ₹23,999 रखा गया है।

वहीँ, T4 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 8GB+128GB की कीमत ₹21,679,  8GB+256GB की कीमत ₹23,760 और 12GB+256GB की कीमत ₹25,999 है। दोनों ही फ़ोन Flipkart, Amazon के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिल जायेंगे।

ये भी पढ़े !

Realme 15 Pro 5G Vs Vivo V50 5G: किसके फीचर्स में है ज्यादा दम, इस कम्पेरिजन से समझें

Vivo T4R 5G Vs iQOO Z10R: कौन है किसपे भारी, यहाँ जानें पूरा डिटेल

iQOO Z10 vs iQOO Z10R: केमरा के मामले में कौन सबसे ज्यादा पावरफुल, यहां समझे  


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।