भारत में शुरू हुई Vivo Y400 5G की पहली सेल, सिर्फ इतने में मिलेंगे AI फीचर्स वाला फ़ोन

Vivo Y400 5G First Sale: टेक कंपनी वीवो ने 4 अगस्त को ही मिड-रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Y400 5G को लांच किया है। आज से इस फ़ोन को बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया है। अगर कोई ग्राहक वर्तमान समय में इस फ़ोन को खरीदते है तो कंपनी उन्हें 10% का कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं। 

आप चाहे तो इस फ़ोन को EMI के साथ भी खरीद सकते है, जिसकी जानकरी Vivo India के आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल जायेंगे। इस फ़ोन में पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा के साथ AI फीचर्स का भी सपोर्ट देखने को मिलता है।

Vivo Y400 5G Sale
Vivo Y400 5G Sale

Vivo Y400 5G की पहली सेल

Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये और 8GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी ने इस फ़ोन को ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन जैसे दो कलर में लांच किया है। यह फ़ोन वीवो इंडिया ई-स्टोर, Flipkart, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर आज से उपलब्ध करा दिया गया है। 

अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को SBI, DBS बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, Yes बैंक, Bobcard और Federal बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्री-बुकिंग करते है तो कंपनी उन्हें 10% का कैशबैक ऑफर करेगी। साथ ही, इस फ़ोन पर 1,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आप चाहे तो इस फ़ोन को डाउन पेमेंट पर 10 महीने के लिए EMI ऑफर को भी चुन सकते है।

Vivo Y400 5G के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कई तरह के AI फीचर्स दिए गए है, जो इस फ़ोन को बेहद खास बनाता है। दरअसल, इस फ़ोन में AI Transcript Assist, AI Note Assist, AI Documents, Circle to Search, Focus Mode और screen translation जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है। फोटोग्राफी के लिहाज से इस होने में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 32MP का पोर्टरेट सेंसर देखने को मिलता है। 

Vivo Y400 5G Features
Vivo Y400 5G Features

Vivo Y400 5G डिवाइस में Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फ़ोन में Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर लैस है। 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी और 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 61 घंटे तक का म्यूजिक प्ले बैकअप प्रदान करता है। IP68 + IP69 वॉटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग का सपोर्ट है, जो डिवाइस को धुल और पानी से बचाता है।

ये भी पढ़े !

6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y400 5G भारत में लांच, जानें कीमत

Vivo Y400 5G Battery: 6000mAh बैटरी और 90W फ़ास्ट चार्जर के साथ जल्द लांच होगा वीवो का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

30 हज़ार रूपए के बजट में लांच हुआ Vivo Y400 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।