3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Vivo Y400 Pro+ 5G, मिलेगा 90W का फ़ास्ट चार्जर

Vivo Y400 Pro+ 5G: वीवो ने जुलाई में ही Y400 Series के दो पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo Y400 और Vivo Y400 Pro को भारत में लांच किया है। इसी सीरीज में एक और मॉडल को शामिल किया जायेगा, जिसका नाम Y400 Pro+ 5G रखा है। 

इस अपकमिंग फ़ोन को जून 2025 में चीन के CMIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया था। लेकिन, आज इस डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया हैं। ऐसे म उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो-तीन महीनो में इस डिवाइस को मार्केट में लांच किया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo Y400 Pro+ 5G -  3C Certification
Vivo Y400 Pro+ 5G – 3C Certification

Vivo Y400 Pro+ 5G को मिली 3C सर्टिफिकेशन

वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को चीन के 3C सर्टिफिकेशन साइट से नवाजा गया है। कंपनी ने इस लिस्टिंग के माध्यम से जानकारी दिया कि Vivo Y400 Pro+ 5G को जल्द ही गलोबल मार्केट में पेश किया जायेगा। इस डिवाइस को V2506A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। 

इसके साथ ही, इस फ़ोन में 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल जायेगा, जो फ़ोन को कम समय में फ़ोन को 100% तक चार्ज करने की क्षमता प्रदान करेगा। इससे पहल इस फ़ोन को जून 2025 में मॉडल नंबर V2506A के साथ CMIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंज़ूरी मिली थी, जिसमे 8010mAh बैटरी मिलने का जिक किया था। 3C सर्टिफिकेशन से कन्फर्म हुआ कि इस डिवाइस को जल्द मार्केट में उतारा जायेगा। 

Vivo Y400 Pro+ 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y400 Pro+ 5G अपकमिंग फ़ोन में 8010mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। वैसे तो कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 6.79 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 2400 x 1080 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट से लैस होगा। 

Vivo Y400 Pro+ 5G Expected Specification
Vivo Y400 Pro+ 5G Expected Specification

Vivo Y400 Pro+ 5G स्मार्टफोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात चल रही है। फिलहाल इसके प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इस फ़ोन में 16GB तक का वर्चुअल रैम और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi और USB-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़े !

Tecno Spark 40 Pro+ Review: डिस्प्ले और बैटरी है काफी जबरदस्त, लेकिन पर्फोमन्स से करना होगा समझौता

5100mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Vivo Y04s फ़ोन, कीमत 10 हज़ार से कम

6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y400 5G भारत में लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।