Vivo Y500 Launched: अगर आप बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, जिसमे अच्छी डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और लॉन्ग बैटरी हो तो ऐसे में Vivo Y500 आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
Vivo ने इस फ़ोन को बीते दिन ही चीन में पेश किया है। उम्मीद है कि सितंबर 2025 के अंत तक में इस डिवाइस को भारत में भी उतारा जायेगा। तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

Vivo Y500 के स्पेसिफिकेशन्स
अच्छी स्मूदनेस के लिए 6.77-इंच का FHD+ AMOLED पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। अगर आपको मूवी देखना या गेमिंग करना पसंद है तो यह फ़ोन आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
फोटोग्राफी के लिए दो कैमरा सेंसर दिए गए है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इस फ़ोन के जरिये 4K @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
इसमें गेमर्स को MediaTek Dimensity 7300 (4nm) वाला पावरफुल चिपसेट देखने को मिल जाता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में जबरदस्त पर्फोमन्स प्रदान करेगा। इसमें फाइल्स और ऍप्स को मेंटेन करने के लिए 8GB + 12GB रैम और 128GB + 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया गया है।
वीवो का यह बजट फ़ोन Android 15 आधारित OriginOS 15 पर रन करता है। बैटरी बैकअप कि बात करें तो इस फ़ोन में 8200mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है।

कीमत और उपलब्धता
Vivo Y500 को चीन में चार स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 8GB+128GB की कीमत 1,399 युआन यानी (लगभग 17,400 रुपये), सेकेंड बेस वैरियंट 8GB+256GB की कीमत 1,599 युआन (तकरीबन 19,800 रुपये), 12GB+256GB की कीमत 1,799 युआन (करीब 22,500 रुपये) और टॉप वैरियंट 12GB+512GB की 1,999 युआन (लगभग 24,700 रुपये) रखा गया है। यह फ़ोन फिलहाल चीन के ऑफिशल वेबसाइट पर मोजूद है। इस फ़ोन को भारत में भी जल्द लांच किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
सामने आई Vivo Y31 Pro 5G की कीमत, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री
3X टेलीफोटो लेंस और 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ जल्द लांच होगा iQOO 15, जानें डिटेल
Honor लाया 6.77 इंच LCD डिस्प्ले और डस्ट रेजिस्टेंस वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें फीचर्स व कीमत