Vivo Y500 का टीज़र हुआ जारी, भारत में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग

Vivo Y500: भारत में आये दिन वीवो एक से बढ़कर एक फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है। वीवो ने कुछ दिन पहले ही Vivo G3 5G को लांच किया था और Vivo T4 5G को लॉन्चिंग पीरियड में रखा है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि वीवो ने अपने Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y500 को सोशल मीडिया पर टीज कर दिया है। 

Vivo Y500 Leak Specifications
Vivo Y500 Leak Specifications

इस फ़ोन को जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा। फिलहाल कंपनी इस हैंडसेट पर काम कर रही है। जारी हुए टीजर से पता चला है कि इस फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000mAh तक दमदार बैटरी दिया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

टीज़र में इन फीचर्स का हुआ खुलासा

इस टीज़र से पता चला है कि, Vivo Y500 5G फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाल AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीँ, पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 6000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। इस फ़ोन को लेटेस्ट Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम में लांच करेगी। 

इसमें फोटोग्राफी के पर्पस से डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेमिंग और मल्टी- टास्किंग के लिए उपयोगी साबित होगा। 

Vivo Y500 Launch Date
Vivo Y500 Launch Date

Vivo Y500 कब तक होगा लांच

Vivo ने टीज़र में बाद दावा किया है कि इस फ़ोन को जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। अभी इसके लांच डेट और कीमत को लेकर आधिकारिक पुस्टि नहीं किया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर 2025 से पहले इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Redmi Note 15 Pro+, भारत में जल्द होगी लांच

4 कलर वैरिएंट और स्लीक डिज़ाइन के साथ एंट्री करेगा Redmi Note 15 Pro+, जानें डिटेल

Google Pixel 10 Pro XL की कीमत लीक, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।