Vivo Y50e 5G और Vivo Y50s 5G Google Play Console पर लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo Y50e 5G and Vivo Y50s 5G: Vivo अपने बजट और मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y50e 5G और Vivo Y50s 5G को Google Play Console की Supported Devices लिस्ट में देखा गया है। इसके अलावा, Vivo का नया स्मार्टफोन V2531A चीन की 3C सर्टिफिकेशन अथॉरिटी से मंजूरी पा चुका है। ये सभी संकेत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि Vivo जल्द ही अपनी Y-सीरीज़ और नए मॉडल्स के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है।

Google Play Console लिस्टिंग का महत्व

Google Play Console पर किसी डिवाइस का लिस्ट होना यह दर्शाता है कि वह स्मार्टफोन डेवलपमेंट स्टेज को पार कर चुका है और Android इकोसिस्टम के लिए पूरी तरह तैयार है। Vivo Y50e 5G और Y50s 5G की लिस्टिंग इस बात की पुष्टि करती है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। आमतौर पर Google Play Console लिस्टिंग किसी भी डिवाइस के लॉन्च से कुछ समय पहले दिखाई देती है, जिससे फोन की मौजूदगी और नाम की पुष्टि होती है।

Vivo Y50s 5G
Vivo Y50s 5G

Vivo Y50e 5G और Y50s 5G के संभावित फीचर्स

Vivo Y50e 5G और Y50s 5G के संभावित फीचर्स Google Play Console लिस्टिंग और Y-सीरीज़ की परंपरा के आधार पर अनुमानित हैं। इन फोन्स में 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है, जिससे यूज़र्स को तेज इंटरनेट और स्मूद नेटवर्क एक्सपीरियंस मिलेगा। 

इसके साथ ही, बड़ा डिस्प्ले बेहतर विज़ुअल और मल्टीमीडिया अनुभव के लिए उपयुक्त होगा। ये स्मार्टफोन बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ डेली यूज़ और मल्टीटास्किंग के लिए तैयार किए गए हैं। किफायती कीमत के कारण यह बजट और मास यूज़र्स के लिए आकर्षक विकल्प साबित होंगे, जबकि डिजाइन और परफॉर्मेंस संतुलित रहेगा।

नया Vivo V2531A और 3C सर्टिफिकेशन

इसी के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन V2531A चीन की 3C सर्टिफिकेशन अथॉरिटी में दिखाई दिया है। 3C सर्टिफिकेशन आमतौर पर फोन की चार्जिंग और पावर सपोर्ट को कंफर्म करता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोन किस सीरीज़ के तहत लॉन्च होगा, लेकिन सर्टिफिकेशन मिलने के बाद इसकी लॉन्चिंग की संभावना बढ़ जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि V2531A में भी 5G सपोर्ट और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है। यह स्मार्टफोन चीन और ग्लोबल मार्केट दोनों में पेश किया जा सकता है।

Vivo Y50e 5G और Y50s 5G कब होगा लांच?

हालांकि Vivo ने इन फोन्स की आधिकारिक लॉन्च डेट साझा नहीं की है, लेकिन Google Play Console और 3C सर्टिफिकेशन सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन डिवाइसेज़ को टीज़ करना शुरू कर सकती है। इससे पता चलता है कि Vivo Y-सीरीज़ और नए मॉडल्स के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Source

ये भी पढ़े ! 12GB RAM, Glacier VC कूलिंग और 165FPS के साथ OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।