Android यूज़र्स के लिए आया WhatsApp का नया फीचर, अब मीडिया शेयर करना हुआ और आसान

WhatsApp Beta for Android 2.25.37.4 Update: इसमें नया मीडिया शेयरिंग फीचर लॉन्च हुआ है, जिससे यूज़र्स सीधे चैट स्क्रीन के share sheet से फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स भेज सकते हैं। पहले यूज़र्स को Gallery या File Manager में जाकर फाइल चुननी पड़ती थी।

लेकिन अब यह प्रक्रिया केवल एक क्लिक में हो जाएगी। यह फीचर खासकर बिज़नेस यूज़र्स, कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया मैनेजर्स के लिए उपयोगी है। फिलहाल यह अपडेट कुछ बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, और जल्द ही global stable अपडेट के माध्यम से सभी Android यूज़र्स तक पहुंच सकता है। 

WhatsApp Beta for Android नया फीचर क्या है?

WhatsApp Beta 2.25.37.4 में नया मीडिया शेयरिंग फीचर पेश किया गया है। पहले फोटो या वीडियो भेजने के लिए यूज़र्स को Gallery, File Manager और Camera Folder जैसे कई स्टेप्स से गुजरना पड़ता था। अब चैट स्क्रीन पर मौजूद attachment मेन्यू या share sheet से यूज़र सीधे मीडिया फाइल्स सलेक्ट और भेज सकते हैं। 

यह फीचर खासकर बिज़नेस यूज़र्स, कंटेंट क्रिएटर्स, फोटो/वीडियो एडिटर्स और सोशल मीडिया मैनेजर्स के लिए बेहद उपयोगी है। अब बार-बार अलग ऐप या फोल्डर खोलने की जरूरत नहीं, और मीडिया भेजना सिर्फ एक क्लिक में संभव हो गया है।

किसे मिला यह फीचर?

WhatsApp ने इस फीचर को सीमित बीटा यूज़र्स के साथ रोलआउट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूज़र्स जिन्हें पहले के बीटा वर्ज़न मिले थे, उन्हें भी यह अपडेट दिख रहा है। इसका मतलब है कि यह server-side activation के जरिए धीरे-धीरे अधिक यूज़र्स तक पहुंच रहा है।

अगर किसी यूज़र के फोन में अभी यह फीचर नहीं आया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगले कुछ दिनों में इसे सभी बीटा यूज़र्स तक रोलआउट किया जाएगा।

नया फीचर कैसे करें चेक?

WhatsApp Beta 2.25.37.4 का नया मीडिया शेयरिंग फीचर चेक करने के लिए सबसे पहले Google Play Store में जाएं और My Apps सेक्शन से WhatsApp Beta को अपडेट करें। अपडेट के बाद किसी भी चैट को खोलें और चैट स्क्रीन पर मौजूद Attachment Icon पर टैप करें। 

अगर attachment मेन्यू में नया media shortcut दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि फीचर आपके अकाउंट में एक्टिव है। इस आसान तरीके से यूज़र यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि नया अपडेट उनके फोन में उपलब्ध है या अभी आने वाला है।

स्टेबल अपडेट कब आएगा?

WhatsApp पहले नए फीचर्स को बीटा यूज़र्स के साथ टेस्ट करता है। अगर टेस्टिंग में कोई बग नहीं मिलता है, तो यह फीचर स्टेबल Android अपडेट में जारी किया जाएगा। चूंकि कुछ यूज़र्स को यह फीचर पहले के बीटा वर्ज़न में भी मिल चुका है, इसलिए उम्मीद है कि ग्लोबल स्टेबल रोलआउट जल्द ही होगा। इससे सभी Android यूज़र्स एक क्लिक में मीडिया शेयर करने का लाभ उठा पाएंगे।

Source

ये भी पढ़े ! WhatsApp New Feature: नए ग्रुप में जुड़ते ही दिखेंगे पिछले 24 घंटे के मैसेज


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।