Wobble का नया स्मार्टफोन 19 नवंबर को भारत में लॉन्च, Dimensity 7400 और Android 15 के साथ करेगा धमाकेदार एंट्री

Wobble Smartphone: भारतीय ब्रांड Wobble अपना पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, 8GB RAM, Android 15, और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें यूज़र्स के लिए 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस संभवतः Acer Super ZX Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Indkal Technologies द्वारा लाया गया यह फोन भारतीय मार्केट में एक नई शुरुआत साबित हो सकता है।

Indkal Technologies का नया ब्रांड

Wobble असल में एक भारतीय टेक ब्रांड है, जिसे Indkal Technologies ने पेश किया है। Indkal Technologies वही कंपनी है जिसने पहले Acer ब्रांड के तहत स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और ऑडियो प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए थे। अब कंपनी अपने खुद के नए ब्रांड “Wobble” के ज़रिए भारतीय मार्केट में एक नई पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इस कदम से साफ है कि Indkal अब अपने ब्रांड को लेकर एक अलग फैनबेस बनाना चाहता है, जो पूरी तरह “Made for India” की भावना पर आधारित हो।

Wobble Smartphone Launch Date
Wobble Smartphone Launch Date

Wobble के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

Wobble का नया स्मार्टफोन टेक मार्केट में आने से पहले ही सुर्खियों में है। कंपनी ने अभी तक इसके आधिकारिक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जो लीक और रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उनसे साफ है कि यह फोन परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों में कमाल दिखाने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट मिलने की संभावना है। यह चिपसेट 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो इसे अधिक पावर-एफिशिएंट और तेज़ बनाता है।  फोन में 8GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स मिलने की उम्मीद है, जिससे यूज़र को स्मूद परफॉर्मेंस और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलेगा।

यह स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा, जो नवीनतम सिक्योरिटी फीचर्स और पर्सनलाइजेशन के साथ एक नया अनुभव देगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फ्लैट AMOLED पैनल मिलने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इससे स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो व्यूइंग बेहद स्मूद महसूस होगी।

ऑडियो लवर्स के लिए Wobble ने एक बड़ा सरप्राइज रखा है, क्योंकि इसमें 3.5mm हेडफोन जैक की वापसी हो सकती है, जो आज के फ्लैगशिप फोन्स में शायद ही देखने को मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और AI-बेस्ड फीचर्स से लैस होगा। वहीं, बैटरी लगभग 5000mAh की बताई जा रही है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

लांच डेट और संभावित कीमत?

Wobble अपना पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो खास तौर पर भारतीय यूज़र्स की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने अभी कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन ₹18,000 से ₹22,000 के प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़े !

₹10,000 से कम में Honor X5c Plus देगा जबरदस्त फीचर्स, यहाँ जानें पूरी जानकारी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।