Xiaomi 14 Ultra को मिला HyperOS 2.2 का अपडेट, अब मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Xiaomi 14 Ultra: आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, शाओमी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन Xiaomi 14 Ultra के साथ-साथ कई फ़ोन्स में HyperOS 2.2 अपडेट दिया गया है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट को Android 16 पर पेश किया है, जो स्मार्टफोन यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करता रहेगा। इतना ही नहीं, शाओमी के फ़ोन्स में जून 2025 Android सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया जायेगा।

Xiaomi 14 Ultra Updated with HyperOS 2.2
Xiaomi 14 Ultra Updated with HyperOS 2.2

Xiaomi HyperOS 2.2 Update में क्या मिलेगा नया

शाओमी के इस HyperOS 2.2 अपडेट में यूजर को Android 15 और Android 16 दोनों का सपोर्ट मिलेगा। इन एंड्रॉइड सिस्टम में जितने भी अपडेट आएंगे। वो सब आपको देखने को मिल सकते है। इस अपडेट के मिलने से पर्फोमन्स और मल्टीटास्किंग में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। अगर आप हाई रेज्युलेशन में गेमिंग और फ़ोन से जुड़े कोई काम करते है तो वहां पर आपको किसी भी तरह का रुकावट देखने को नहीं मिलेगा। 

Xiaomi के इन फ़ोन्स में मिलेगा Android 16 और HyperOS 2.2 का सपोर्ट

  • Xiaomi 15
  • Xiaomi 15 Pro
  • Xiaomi 15 Ultra
  • Xiaomi 14
  • Xiaomi 14 Pro
  • Xiaomi 14 Ultra

HyperOS 2.2 में मिलेंगे ये स्मार्ट फीचर्स

इस अपडेट में कंपनी कई तरह के स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया है, जो यूजर के काम और अनुभव को बेहतर बनाता है। 

  • इसमें अपडेट में आपको AI-जनरेटेड वॉलपेपर के साथ डायनेमिक लॉक स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलता है। 
  • इसके आलावा, नए विजेट के साथ विजुअली नया होमस्क्रीन की सुविधा भी देखने को मिलेगा।
  • वैदर ऐप को 3D एनिमेशन, रीयल-टाइम अपडेट और समय से पहले चीजें बताने की क्षमता रखता है।
  • इसमें हाइपरकनेक्ट फीचर का भी सपोट मिलता है, जिसके माध्यम से आप Xiaomi टैबलेट से Xiaomi फोन तक को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इस अपडेट में क्रॉस-डिवाइस क्लिपबोर्ड सिंक और डुअल-कैमरा स्ट्रीमिंग का भी फीचर्स दिया गया है।
Xiaomi HyperOS 2.0
Xiaomi HyperOS 2.0

HyperOS 2.2 अपडेट में मिलेगा यूजर को नया अनुभव 

Xiaomi HyperOS 2.0 अपडेट मिलने से यूजर को गेमिंग करने, मल्टीटास्किंग, वीडियो एडिटिंग और सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह का परेशानी देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा, इस अपडेट से AI टूल्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। और App को मैनेज करने में भी काफी सहूलियत मिलेगा।

ये भी पढ़े !

FCC डेटाबेस और IMDA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Xiaomi 15T Pro, जानें कब देगा दस्तक

Xiaomi Phones Android 16 Update: शाओमी के कई फ़ोन्स में मिलेंगे Android 16 अपडेट, देखें लिस्ट

Redmi Note 14 Pro Series नए कलर में लॉन्च, देखे फीचर्स व कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।