Xiaomi 15T Pro का गीकबेंच स्कोर और मॉडल नंबर हुआ लीक, गलोबल मार्केट में जल्द होगी लांच

Xiaomi 15T Pro: Xiaomi का अपकमिंग फ़ोन 15T Pro को लिस्टिंग में मॉडल नंबर 2506BPN68G के साथ देखा गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि भारत से पहले इस फ्लैगशिप फ़ोन को गलोबल मार्केट में उतारेगा। हालाँकि, इसकी लॉन्चिंग डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया गया है। 

दरअसल, इस डिवाइस को थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन और Geekbench प्लेटफार्म पर लिस्ट किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर और 16GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

NBTC सर्टिफिकेशन और Geekbench जैसे दो साइट पर लिस्ट हुआ यह फ़ोन

Xiaomi 15T Pro को दो अलग-अलग साइट पर स्पोर्ट किया गया है, जिसमे NBTC सर्टिफिकेशन और Geekbench शामिल है।  

Xiaomi 15T Pro Listed on Geekbench and NBTC Sites
Xiaomi 15T Pro Listed on Geekbench and NBTC Sites

NBTC सर्टिफिकेशन क्या हुआ लीक

NBTC लिस्टिंग से पता चला है कि Xiaomi 15T Pro को मॉडल नंबर 2506BPN68G के साथ लिस्ट किया है। गलोबल मार्केट में इस फ़ोन को Xiaomi 15T Pro नाम से ही लांच किया जायेगा। NBTC लिस्टिंग से पहले इस फ्लैगशिप फ़ोन को FCC और IMDA डेटाबेस पर भी देखा जा चूका है, जिसमे बताया गया है कि गलोबल लॉन्चिंग के बाद भारत में इस डिवाइस को उतारा जायेगा। 

Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर भी हुआ स्पॉट

Geekbench 6.4 लिस्टिंग के अनुसार, इसका सिंगल-कोर टेस्ट स्कोर 1,057 और मल्टी-कोर टेस्ट स्कोर 4,009 मिला है। फिलहाल इसे Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही रन कराया जायेगा। इसके बाद इस डिवाइस को Android 16 में अपग्रेट कर दिया जायेगा। इसमें 12GB + 16GB तक वर्चुअल रैम दिए जा सकते है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर ARMv8 CPU मिलने की उम्मीद है। इसे 2.85GHz क्लॉक पर पेश किया जा सकता है, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रादन करेगा। GPU के तौर पर Mali-G610 MC6 देने का दावा किया है। इसे MediaTek Dimensity चिप के साथ लांच कर सकता है।

Xiaomi 15T Pro Features
Xiaomi 15T Pro Features

Xiaomi 15T Pro में ये फीचर मिलने की उम्मीद

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का OmniVision OVX9100 प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो आपके फोटोग्राफी के अनुभव को चार गुना तक बढ़ा देगा। 

इसके आलावा, Xiaomi 15T Pro में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 90W Fast Charging, 80W Wireless Charging और 10W Reverse Charging से लैस होगा। इसके बैटरी बैकअप और चार्जिंग पोर्ट में किसी भी तरह के कमी देखने को नहीं मिलेगा। 

ये भी पढ़े !

DSLR कैमरा के साथ तबाही मचाने आ रहा Vivo X300, लांच से पहले सामने आई ये डिटेल

OnePlus 13 Series में मिलेगा Plus Mind AI  फीचर्स, नोट्स और स्क्रीनशॉट को चुटकियों में करेगा स्टोर 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।