Xiaomi 16 Pro Max: टेक कंपनी Xiaomi इस समय अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 Pro Max पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हालाँकि, कंपनी ने इसके सेकेंड डिस्प्ले का खुलासा कर दिया है।
कंपनी इस फ्लैगशिप डिवाइस को डुअल डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। इस फीचर्स का इस्तेमाल पहले कुछ Xiaomi फोन (जैसे Mi 11 Ultra) में किया गया था। लेकिन, अब Xiaomi 16 Pro Max में लाने की तैयारी चल रही है।

Xiaomi 16 Pro Max में मिलेगा नया डिजाइन और सेकेंड डिस्प्ले
नए लीक के मुताबिक, Xiaomi 16 Pro Max में रेडिकल डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस फ्लैगशिप डिवाइस के पीछे की तरफ एक सेकेंड स्क्रीन दी जा सकती है, जो कैमरा मॉड्यूल के साथ इंटीग्रेटेड होगी। इसके आलावा, डिस्प्ले के ऊपर खास तरह के फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा, जो नोटिफिकेशन देखने, कैमरा प्रीव्यू और कुछ क्विक कंट्रोल्स के लिए जाना जायेगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में सेल्फी और वीडियो शूटिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Xiaomi 15 Pro Max से होगा बेहतर
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Xiaomi 15 Pro Max में कोई सेकेंड स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया गया था। इस फ़ोन का डिजाइन भी ज्यादा खास नहीं था, जिसके वजह से यूजर के उतना पसंद नहीं करते है। लेकिन, इसी के अपग्रेट वर्जन पर Xiaomi 16 Pro Max को लाने की तैयारी चल रही है, जो डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में काफी शानदार रहने वाला है।
Xiaomi 16 Pro Max के अनुमानित फीचर्स
इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। यह कैमरा सेटअप LYT-900 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके बैक पैनल पर भी सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5000mAh+ बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लेस होगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में अपग्रेडेड AI कैमरा सिस्टम का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Xiaomi 16 Pro Max कब होगा लांच
फिलहाल कंपनी ने Xiaomi 16 Pro Max के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 16 Pro Max को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने इसके लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल इसके कीमत को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Xiaomi 16 Pro Max leaks reveal second-screen comeback!
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) September 8, 2025
Radical departure from the previous design. Expected to launch very soon in China. Thoughts? #Xiaomi16ProMax pic.twitter.com/BULgdO0xid
ये भी पढ़े !
Pixel के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 17 का सपोर्ट, जानें कब होगा लॉच
OPPO F31 Series 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिल रहा “Durability Champion” का खिताब
धांसू ऑफर और कैशबैक के साथ खरीदें OnePlus 13R, जानें ऑफर डील