Xiaomi 16 Pro Max के लीक में हुआ बड़ा खुलासा, सेकेंड स्क्रीन के साथ होगी वापसी

Xiaomi 16 Pro Max: टेक कंपनी Xiaomi इस समय अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 Pro Max पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हालाँकि, कंपनी ने इसके सेकेंड डिस्प्ले का खुलासा कर दिया है। 

कंपनी इस फ्लैगशिप डिवाइस को डुअल डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। इस फीचर्स का इस्तेमाल पहले कुछ Xiaomi फोन (जैसे Mi 11 Ultra) में किया गया था। लेकिन, अब Xiaomi 16 Pro Max में लाने की तैयारी चल रही है। 

Xiaomi 16 Pro Max New Design
Xiaomi 16 Pro Max New Design

Xiaomi 16 Pro Max में मिलेगा नया डिजाइन और सेकेंड डिस्प्ले

नए लीक के मुताबिक, Xiaomi 16 Pro Max में रेडिकल डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस फ्लैगशिप डिवाइस के पीछे की तरफ एक सेकेंड स्क्रीन दी जा सकती है, जो कैमरा मॉड्यूल के साथ इंटीग्रेटेड होगी। इसके आलावा, डिस्प्ले के ऊपर खास तरह के फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा, जो नोटिफिकेशन देखने, कैमरा प्रीव्यू और कुछ क्विक कंट्रोल्स के लिए जाना जायेगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में सेल्फी और वीडियो शूटिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Xiaomi 15 Pro Max से होगा बेहतर

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Xiaomi 15 Pro Max में कोई सेकेंड स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया गया था। इस फ़ोन का डिजाइन भी ज्यादा खास नहीं था, जिसके वजह से यूजर के उतना पसंद नहीं करते है। लेकिन, इसी के अपग्रेट वर्जन पर Xiaomi 16 Pro Max को लाने की तैयारी चल रही है, जो डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में काफी शानदार रहने वाला है। 

Xiaomi 16 Pro Max के अनुमानित फीचर्स

इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। यह कैमरा सेटअप LYT-900 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके बैक पैनल पर भी सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5000mAh+ बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लेस होगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में अपग्रेडेड AI कैमरा सिस्टम का भी सपोर्ट मिल सकता है। 

Xiaomi 16 Pro Max Features
Xiaomi 16 Pro Max Features

Xiaomi 16 Pro Max कब होगा लांच

फिलहाल कंपनी ने Xiaomi 16 Pro Max के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 16 Pro Max को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने इसके लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल इसके कीमत को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Pixel के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 17 का सपोर्ट, जानें कब होगा लॉच

OPPO F31 Series 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिल रहा “Durability Champion” का खिताब

धांसू ऑफर और कैशबैक के साथ खरीदें OnePlus 13R, जानें ऑफर डील


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।