Xiaomi 16 Pro Mini: टेक कंपनी श्याओमी ने कुछ दिन पहले ही 16 Pro Mini को X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर लाइनअप किया था। अब इस फ़ोन को लांच करने की भी घोषणा कर दिया है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है।
लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को मार्केट में सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह तक में पेश कर दिया जायेगा। इस अपकमिंग फ़ोन में 12GB रैम, 50MP सेल्फी सेंसर और 6300mAH की बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 16 Pro Mini में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Xiaomi के इस फ्लैगशिप फ़ोन में In Display Fingerprint Sensor का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी इस डिवाइस को Android v15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। इसमें 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1260 x 2780 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो शानदार फोटोज खींचने में मदद करेगा। इस फ़ोन के जरिये 8K @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए उपयोगी साबित होगा।
इस फ़ोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा भी सकते है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 6300mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। वहीँ, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 90W फ़ास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा।

सितंबर में लांच होने की उम्मीद
Xiaomi 16 Pro Mini स्मार्टफोन को अगले महीने लांच किया जा सकता है। श्याओमी ने इसके लांच तारीख की पुस्टि नहीं किया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में लांच डेट का भी खुलासा कर दिया जायेगा। ट्विटर से पता चला है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन की कीमत 50,000 रूपए से ज्यादा रहने वाली है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 16 Pro Mini: 6.3 इंच डिस्प्ले और 7500mAh बैटरी के साथ आएगा श्याओमी का ये फ्लैगशिप फ़ोन
Xiaomi 16 Ultra: 200MP Leica कैमरा और XRING O1 प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा शाओमी का ये फ्लैगशिप फ़ोन
Xiaomi 16 Series गलोबल बाजार में, इन 4 मॉडल्स के साथ होगा लांच