Xiaomi 16 Series गलोबल बाजार में, इन 4 मॉडल्स के साथ होगा लांच 

Xiaomi 16 Series: इन दिनों सोशल मीडिया पर शाओमी अपने Xiaomi 16 सीरीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में खबर मिली है कि कंपनी ने इस सीरीज को गलोबल बाजार में लाइनअप कर दिया है। कई रिपोर्ट का मानना है कि इस सीरीज को दिसंबर 2025 तक में गलोबल समेत भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। इसमें आपको चार मॉडल देखने को मिलेंगे, जो अपने-अपने खूबी के हिसाब से धमाल मचाएगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Xiaomi 16 में क्या होगा अलग

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, Xiaomi 16 में 6.31 इंच से 6.9 इंच के बीच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और Shatterproof Glass प्रोटेक्शन से लेस रहेगा। इस फ़ोन को Android 16 बेस्ड HyperOS 3.0 UI सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया जा सकता है। 

Xiaomi 16 launch with HyperOS 3.0 UI Software
Xiaomi 16 launch with HyperOS 3.0 UI Software

इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड एंगेल लेंस और 50MP माइक्रो लेंस शामिल होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। 

Xiaomi 16 Pro 

इसके फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, संभावित तौर पर इस फ़ोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 3200 पिक्सल हो सकता है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में In Display Fingerprint Sensor का भी फीचर्स मिलेगा, जो Android v15 से लैस है। 

Xiaomi 16 Pro Launch with  50MP Quad Camera
Xiaomi 16 Pro Launch with 50MP Quad Camera

कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP Quad कैमरा मिल सकता है, जो शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करेगा। इसके प्रोसेसर और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस में 6500mAh बैटरी के साथ 120W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है।  

Xiaomi 16 Pro Max

इस फ़ोन को लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है, जिसमे 12GB रैम + 16GB वर्चुअल रैम और सपोर्ट मिलेगा। इसके आलावा, डाटा स्टोर करने के लिए 256GB + 512GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। 

Xiaomi 16 Pro Max  launch with 50MP Camera
Xiaomi 16 Pro Max launch with 50MP Camera

इस फ्लैगशिप फ़ोन में बड़ा कैमरा बंप देखने को मिल सकता है, जो 50MP सोनी IMX858 5X पेरिस्कोप सेंसर से कनेक्ट होगा। इसमें 6100mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।  

Xiaomi 16 Ultra

अल्ट्रा मॉडल में LYT-900 सेंसर वाला 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS से लैस रहेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 4K @ 60 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Xiaomi 16 Ultra Launch with 200MP  Primary Camera
Xiaomi 16 Ultra Launch with 200MP Primary Camera

गेमिंग के लिहाज से Xiaomi इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जो 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। 

Xiaomi 16 Series कब होगा लांच

कंपनी के तरफ से भी Xiaomi 16 Series की लांच डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, लीक खबरों की माने तो इस सीरीज को इसी साल गलोबल बाजार में लांच किया जा सकता है। इसमें चार मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े !

Xiaomi 16 Ultra: 200MP Leica कैमरा और XRING O1 प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा शाओमी का ये फ्लैगशिप फ़ोन

120W फ़ास्ट चार्जर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा Xiaomi 16 Pro, जानें सबकुछ

Xiaomi 16 Pro Mini: 6.3 इंच डिस्प्ले और 7500mAh बैटरी के साथ आएगा श्याओमी का ये फ्लैगशिप फ़ोन 

Xiaomi 16 Pro Max गलोबल मार्केट में जल्द देगा दस्तक, लीक हुआ इसका बैटरी बैकअप

EEC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Xiaomi 16, इंडिया में जल्द होगा लांच


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।