Xiaomi 16 Series: पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि Xiaomi 16 सीरीज को गलोबल बाजार में उतारा जा सकता है। अभी हाल ही में इस सीरीज को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस सीरीज में तीन मॉडल देखने को मिल सकते है, जिसमे Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और Xiaomi 16 Pro Mini शामिल है।
लिस्टिंग के मुताबिक, इस सीरीज में 100W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

3C सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया Xiaomi 16 Series
Xiaomi 16 Series को अभी हाल ही में चीन के 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। इस सीरीज में फिलहाल Xiaomi 16 और 16 Pro करके दो मॉडल को लिस्ट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर 25113PN0EC और 25098PN5AC हैं।
इसमें एक और डिवाइस को जोड़ा जायेगा, जिसका नाम Xiaomi 16 Pro Mini हो सकता है। हालंकि, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लिस्टिंग में इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर भी खुलासा किया गया है। इस सीरीज में 100W फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Xiaomi 16 series appears with a 100W charger at China's 3C certification.
— Tunk SaiKumar (@tsaikumar1989) August 28, 2025
– 25113PN0EC
– 25098PN5AC
– 2509FPN0BC #Xiaomi16 #Xiaomi16Pro #Xiaomi16ProMini#Xiaomi #Xiaomi16series pic.twitter.com/kPm37kXhmq
100W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद
3C सर्टिफिकेशन के मुताबिक, इस सीरीज के सभी मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी डिवाइस को MDY-18-EW चार्जर के साथ लिस्ट किया गया है। फिलहाल इसको लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है।
Xiaomi 16 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक खबरों की मानें तो इस सीरीज में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर गेमिंग, मल्टीटास्किंग और मल्टीमीडिया के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। इसमें कॉम्पैक्ट मिलने की सम्भवना जताई जा रही है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो सभी मॉडल में अलग-अलग सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा। वहीँ, पावर बैकअप के लिए 7000mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है।

Xiaomi 16 Series कब होगा लॉन्च
Xiaomi ने इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच इस सीरीज को पेश कर सकती है। सबसे पहले Xiaomi 16 Series को गलोबल बाजार में उतारा जायेगा।
ये भी पढ़े !
अक्टूबर में तहलका मचाने आ रहा Vivo का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें लीक फीचर्स
itel A90 Limited Edition का टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगा नया
मार्केट में लांच हुआ 15,000mAh बैटरी वाला Realme का नया स्मार्टफोन, मिलेगा कूलिंग फैन का सपोर्ट