Xiaomi 16 Ultra: 2025 का दूसरी छमाही शाओमी फेन्स के लिए बहुत खास रहने वाला है। दरअसल, शाओमी अपना नया डिवाइस 16 Ultra को नवंबर 2025 तक लांच कर सकता है। शाओमी के इस अपकमिंग फ़ोन में 200MP Leica कैमरा सेंसर और XRING O1 नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
हालाँकि, कम्पनी ने ऑफिशल रूप से इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। अफवाह है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 512GB + 2TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 16 Ultra में मिलेगा Leica ब्रांड का कैमरा सेंसर
शाओमी ने जानकारी देते हुए कहा है कि Xiaomi 16 Ultra के रियर में Leica का कैमरा सेंसर दिया जायेगा। लेकिन, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप।
इसके पिछले मॉडल Xiaomi 15 Ultra में भी Leica ब्रांड का चार कैमरा सेंसर दिया गया था, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-900, 50MP का अल्ट्रावाइड शूटर, 50MP का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा और 200MP का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी का अपग्रेट कैमरा सेंसर Xiaomi 16 Ultra में मिल सकता है। शाओमी का यह फ्लैगशिप फ़ोन रील्स क्रिएटर्स, वीडियो क्रिएटर्स और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए जबरदस्त ऑप्शन रहने वाला है।
गेमर्स को मिलेगा XRING O1 का नया प्रोसेसर
Xiaomi 16 Ultra में हेवी गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो XRING O1 के लेटेस्ट प्रोसेसर से लेस होगा। दरअसल, गेमर्स को इस फ़ोन में Qualcomm और XRING O1 ड्यूल इंजन का सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB + 16GB तक वर्चुअल रैम और 512GB + 2TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

लांच डेट व संभावित कीमत
Xiaomi 16 Ultra को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतारा जायेगा। कंपनी का मानना है कि, गलोबल मार्केट में लॉन्चिंग के बाद ही इस डिवाइस को भारत में पेश किया जायेगा। ऐसे में अनुमान लगाया गया है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को नवंबर-दिसंबर तक लांच कर सकता है।
ये भी पढ़े ! `
120W फ़ास्ट चार्जर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा Xiaomi 16 Pro, जानें सबकुछ
Xiaomi 16 Pro Mini: 6.3 इंच डिस्प्ले और 7500mAh बैटरी के साथ आएगा श्याओमी का ये फ्लैगशिप फ़ोन
Xiaomi 16 Pro Max गलोबल मार्केट में जल्द देगा दस्तक, लीक हुआ इसका बैटरी बैकअप