लांच से पहले लीक हुआ Xiaomi 17 के डिज़ाइन, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Xiaomi 17 Design Leak: टेक कंपनी Xiaomi जल्द अपना फ्लैगशिप फ़ोन Xiaomi 17 को मार्केट में लांच कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके डिजाइन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर रिवील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन के बैक पैनल पर भी एक सेकेंडरी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन में Leica-backed का कैमरा सेटअप और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 17 Design
Xiaomi 17 Design

Xiaomi 17 का डिज़ाइन

Xiaomi जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप सीरीज़ Xiaomi 17 को पेश कर सकती है, जिसमे Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max जैसे तीन फ्लैगशिप मॉडल्स देखने को मिलेंगे। आज हम बेस मॉडल Xiaomi 17 के डिज़ाइन के बारे में बता रहे है। कंपनी इस फ़ोन को अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स और स्लिम डिज़ाइन के साथ पेश करेगा, जो दिखने में काफी फील देगा। 

इस फ़ोन के रियर में भी एक सेकेंडरी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वही, फ्रंट साइड में 6.36 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1200 x 2670 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+, Shatterproof Glass और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में दस्तक देगा।

Xiaomi 17 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

वैसे तो कंपनी ने इसके फीचर्स को पूरी तरह से रिवील नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में Android v16 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न पर चलेगा।इसमें In-display fingerprint sensor मिलने की उम्मीद है, जो फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

इसके रियर में 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता हैं। सभी कैमरे OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट के साथ आएगा।इसमें 8K @ 30 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा  दिया जायेगा। इसमें खास तरह के LightHunter 900 कैमरा सेंसर टेक्नोलॉजी दिया है, जिससे लो-लाइट में भी बेहतर फोटो खींच सकते है। 

इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE और Vo5G, Bluetooth v6.0, WiFi और NFC का सपोर्ट मिलेगा। 7000mAh की बड़ी बैटरी दिया जायेगा, जो लंबे समय तक चलेगी। साथ ही, 100W Fast Charging और 50W Wireless Charging का फीचर्स मिल सकता है। 

Xiaomi 17 Launch Date and Specification
Xiaomi 17 Launch Date and Price

लांच डेट और संभावित कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, Xiaomi 17 को गलोबल मार्केट में 25 सितंबर को लांच किया जायेगा। इसके एक महीने बाद भारत में भी इस फ़ोन की लांच करने की सम्भवना जताई है। कीमत की बात करें तो गलोबल मार्केट में इसकी कीमत 60,000 रूपए से 70,000 रूपए के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़े !

Huawei Nova Flip S का फर्स्ट लुक आया सामने, कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स का भी हुआ खुलासा

₹10,000 से कम में मिल रहा Realme का प्रीमियम फीचर्स वाला फ़ोन, जानें क्या है डील

Oppo F31 5G में मिलेगा 7000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग वाला फ़ोन सिर्फ ₹22,999 में, जल्दी करें आर्डर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।