Xiaomi 17 Display: स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में डिस्प्ले का महत्व हमेशा से ही रहा है। फिर चाहे हो डिज़ाइन, गेमिंग एक्सपीरियंस या फिर मल्टीमीडिया कंटेंट देखने की बात क्यों न हो। हर डिमांड को पूरा करने के लिए सबसे पहले डिस्प्ले को देखा जाता है।
Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप Xiaomi 17 में डिस्प्ले को एक अलग ही स्तर पर ले जाकर पेश किया है। कंपनी ने इसे न सिर्फ प्रीमियम बनाया है, बल्कि इसमें ऐसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, मार्केट में धूम मचा रहा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 17 के डिस्प्ले में मिलेगा खास तरह के टेक्नोलॉजी
डिस्प्ले की क्वालिटी काफी हद तक इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी और मटीरियल पर निर्भर करती है। Xiaomi 17 में CSOT M10 Luminescent Material का इस्तेमाल किया गया है, जो मार्केट में बेहद एडवांस और एफिशिएंट माना जाता है। यह मटीरियल डिस्प्ले को ज्यादा ब्राइट, ज्यादा शार्प और पावर-एफिशिएंट बनाता है। खासतौर पर आउटडोर कंडीशंस में इसका फर्क साफ दिखाई देगा।
Dolby Vision, HDR Vivid और HDR 10+ का सपोर्ट
आजकल कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video और YouTube पर HDR कंटेंट की भरमार है। Xiaomi 17 का डिस्प्ले Dolby Vision, HDR Vivid और HDR 10+ तीनों ही स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है। Dolby Vision फिल्मों और वेब सीरीज़ के लिए बेस्ट माना जाता है, HDR Vivid खास तौर पर कलर एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए है, जबकि HDR 10+ वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के दौरान डायनेमिक कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस एडजस्ट करता है।
3500 निट्स का Peak Brightness
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाता है। यह यूजर को HDR कंटेंट देखने के दौरान कई सुविधा प्रदान करता है। ताकि, यूजर के आंख पर किसी भी तरह का समस्या देखने को ना मिले। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो अपने बेहद पतले 1.18mm Ultra Low Bezel के कारण खास बनता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट किसी भी फोन के यूज़र एक्सपीरियंस को तय करने में अहम भूमिका निभाता है। Xiaomi 17 में दिया गया LTPO पैनल 1Hz से लेकर 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

Xiaomi 17 की कीमत और स्टोरेज वैरियंट्स
यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 4499 युआन यानी करीब 55 हजार रुपये है। 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 4799 युआन यानी करीब 59,700 रुपये हैं। 16GB + 512GB मॉडल को 4999 युआन यानी 62,185 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसमें स्नो माउंटेन पिंक और आइस मेल्ट ब्लू जैसे दो प्रीमियम कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़े !
iPhone 17 Pro Max में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, जानें डिटेल्स
iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
iPhone 17 Series भारत में हुआ लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स की कीमत