Xiaomi 17 Fold IMEI Database पर लिस्ट, 200MP कैमरा सेटअप के साथ होगा धमाका

Xiaomi का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi 17 Fold को IMEI डाटाबेस पर देखा गया है, जिससे इसके लॉन्च की तैयारियों का संकेत मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें दमदार 200MP S5KHP5 मेन कैमरा दिया जाएगा, जो शानदार डिटेल और हाई-रेज़ोल्यूशन फोटोग्राफी प्रदान करेगा। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP सेकेंडरी फ्रंट कैमरा शामिल हैं, जो मल्टी-एंगल शूटिंग को और बेहतरीन बनाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP OV16F फ्रंट कैमरा होगा, तो आइये जानते है। 

Xiaomi 17 Fold Spotted on IMEI Database
Xiaomi 17 Fold Spotted on IMEI Database

Xiaomi 17 Fold आया IMEI Database पर नज़र

Xiaomi 17 Fold को आधिकारिक तौर पर IMEI डेटाबेस में देखा गए है। इस लिस्टिंग से साफ पता चल रहा है कि, इस फोल्डेबल फ़ोन को बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर 26023PN08C के साथ देखा गया है। इसमें “C” का मतलब है कि यह मॉडल सबसे पहले चीन (China Variant) के लिए टेस्ट/लिस्ट किया गया है।

कैमरा फीचर्स का हुआ खुलासा?

Xiaomi 17 Fold में 200MP का Samsung S5KHP5 Sensor दिया जा सकता है। यह एक अल्ट्रा-हाई रेज़ॉल्यूशन सेंसर है, जिससे बेहतरीन डिटेल और क्लियर फोटो आएगी। इसके आलावा, 50MP का OmniVision OV50M सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो  Wide एंगल शॉट्स और लैंडस्केप फोटोग्राफी के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP OV16F सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Xiaomi 17 Fold Launch Date
Xiaomi 17 Fold Launch Date

Xiaomi 17 Fold कब होगा लांच?

फिलहाल कंपनी ने Xiaomi 17 Fold के आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन IMEI Database लिस्टिंग से कन्फर्म हो जाता कि Xiaomi 17 Fold बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसे 2025 के अंत तक चीन में लॉन्च कर सकती है। वही, इसके कीमत को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। फीचर्स के हिसाब से इस फ़ोन की कीमत थोड़ा हाई रहने वाली है।

ये भी पढ़े !

Xiaomi 17 Series में मिलेगा नए जेनरेशन का कैमरा सेटअप, जानें डिटेल

iPhone Air Pro होगा दुनियां का सबसे पतला और दमदार iPhone कॉन्सेप्ट, जानें डिटेल

iPhone 18 Pro और Pro Max की पहली झलक आई सामने, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।