Xiaomi 17 Pro Series: शाओमी अपने लेटेस्ट 17 Pro Series की बैक स्क्रीन बेहद खास फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें इस्तेमाल हुआ M10 डिस्प्ले मटीरियल स्क्रीन को और ज्यादा ब्राइट व एफिशिएंट बनाता है। साथ ही LTPO तकनीक इसे 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट होने की क्षमता देती है, जिससे बैटरी बचत और स्मूद परफॉर्मेंस दोनों मिलते हैं। इस बैक स्क्रीन पर 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलता है, जो सीधे धूप में भी शानदार विज़िबिलिटी प्रदान करने की सुविधा देता है।

मिलेगा M10 Display Material का सपोर्ट
Xiaomi 17 Pro Series की बैक स्क्रीन में CSOT M10 Display Material का इस्तेमाल किया गया है। यह मटीरियल मौजूदा बाजार में उपलब्ध अन्य डिस्प्ले मटीरियल की तुलना में ज्यादा एडवांस और पावर-एफिशिएंट है।
M10 मटीरियल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कलर रिप्रोडक्शन को बेहतरीन बनाता है और स्क्रीन की ब्राइटनेस को लंबे समय तक स्थिर रखता है। खासकर बैक स्क्रीन जैसी जगह पर, जहां ज्यादा लेयरिंग होती है, वहाँ इसकी मजबूती और एफिशिएंसी यूज़र को एक भरोसेमंद अनुभव देती है।
बैटरी सेविंग और स्मूद परफॉर्मेंस से लैस है यह डिस्प्ले
इसमें LTPO (Low Temperature Polycrystalline Oxide) तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह टेक्नोलॉजी रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट करने की क्षमता रखती है। इसके बैक स्क्रीन पर आमतौर पर नोटिफिकेशन चेक करना, विजेट्स यूज़ करना या बेसिक जानकारी देखना ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में LTPO का फायदा यह है कि जब स्क्रीन पर कुछ स्थिर दिख रहा हो, तब यह 1Hz पर काम करेगी जिससे बैटरी की खपत बेहद कम होगी।

Xiaomi Longjing Glass का प्रोटेक्शन
इस फ्लैगशिप सीरीज में डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Xiaomi Longjing Glass का इस्तेमाल किया गया है। यह ग्लास Xiaomi की खास तकनीक पर आधारित है और इसे अल्ट्रा-ड्यूरबल बनाया गया है। Longjing Glass न केवल खरोंचों से बचाता है, बल्कि यह सामान्य ग्लास की तुलना में झटकों को भी बेहतर तरीके से झेलता है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 17 Pro और Pro Max हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
iPhone 18 Pro और Pro Max की पहली झलक आई सामने, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री
कॉम्पैक्ट डिजाइन और 7000mAh बैटरी के साथ Xiaomi 17 हुआ लांच, जानें कीमत