Xiaomi 17 Series मार्केट में जल्द करेगी एंट्री, मिलेगा प्रीमियम लुक के साथ कई धांसू फीचर्स

Xiaomi 17 Series: स्मार्टफोन की दुनिया में हर साल कुछ ऐसे डिवाइस आते हैं जो टेक्नोलॉजी के मामले में गेम-चेंजर साबित होते हैं। इस बार Xiaomi 17 सीरीज की बारी है, जिसमे Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max जैसे तीन फ्लैगशिप मॉडल देखने को मिलेंगे। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2025 तक में इस फ्लैगशिप सीरीज को ग्लोबल मार्केट और भारतीय मार्केट में पेश किये जायेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 17 Series Specifications
Xiaomi 17 Series Specifications

Xiaomi 17 Series का डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

Xiaomi हमेशा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश करता है। इस बार कंपनी अपने Xiaomi 17 सीरीज भी मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ पेश करेगी, जो पतले बेज़ल्स और सेकेंडरी डिस्प्ले से लैस होगा। फोन का Pro Max मॉडल इस सीरीज का टॉप-एंड वेरिएंट होगा, जिसमें सबसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Xiaomi 17 Series का फ्रंट और रियर डिस्प्ले

इस सीरीज में 120Hz LTPO का मेन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके अलावा, फोन का 1.1mm नैरो बेज़ल डिज़ाइन इसे बेहद प्रीमियम लुक देता है। 

वही, रियर में यूनिक और इनोवेटिव फीचर वाला सेकेंडरी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका मुख्य काम नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने, कैमरा प्रीव्यू और कई स्मार्ट फंक्शंस जैसे काम को करने के लिए कर सकते है। 

पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

17 सीरीज में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग के साथ-साथ AI ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसके आलावा, फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh से ज्यादा की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इससे यूजर्स को लंबे समय तक बैकअप मिलेगा और चार्जिंग कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी।

Xiaomi 17 Series Camera
Xiaomi 17 Series Camera

मिलेगा Leica का शानदार कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के मामले में Xiaomi 17 Series में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसे Leica के साथ को-डेवलप किया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, अल्ट्रावाइड लेंस और माइक्रो लेंस शामिल होगा। कंपनी ने फिलहाल इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। 

लांच डेट और संभावित कीमत? 

फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2025 के अंत तक में इस सीरीज को लांच कर दिया जायेगा। कीमत की बात करें तो Xiaomi 17 की शुरुआती ₹60,000 की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। वहीँ, Xiaomi 17 Pro को ₹70,000 और Xiaomi 17 Pro Max को ₹85,000 की कीमत में पेश कर सकती है।

ये भी पढ़े !

Xiaomi 17 Pro का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें क्या होगा इसमें खास

OPPO F31 Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

लांच से पहले लीक हुआ Oppo F31 Series की कीमत, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।