Xiaomi के इन डिवाइसेज को मिला HyperOS 3, देखें लिस्ट में कही आपका फ़ोन भी तो नहीं

Xiaomi HyperOS 3: टेक कंपनी शाओमी ने HyperOS 3 को चीन में लांच कर दिया है। ब्रांड ने इस अपडेट को बीटा वर्जन में लांच किया है। इस अपडेट को Xiaomi के स्मार्टफोन और टैबलेट में शामिल किया है, जो इसके पर्फोमन्स को सुधार करेगा। 

इसमें Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो AI फीचर्स से लैस है। अगर आप भी Xiaomi के डिवाइस इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है। 

Xiaomi HyperOS 3 Features
Xiaomi HyperOS 3 Features

Xiaomi HyperOS 3 में मिलेगा iPhone जैसा एक्सपीरियंस

मिलेंगे प्रीमियम लुक

  • HyperOS 3 मिलने से डिवाइस के डिज़ाइन, फ़ॉन्ट और क्लॉक स्टाइल में बड़ा बदलाव हुआ है। 
  • पहले जो तुलना में इसके लॉक स्क्रीन सबसे ज्यादा कस्टमाइज़ेबल हुआ हैं।

गैलरी ऐप काफी स्मूद ऐनिमेशन प्रदान करेंगे

  • अब आप फ़ोन में मौजूद गैलरी ऐप को और ज्यादा स्मूद फ्रेंडली बना सकते है।
  • इसके आलावा, ऐनिमेशन और इफेक्ट्स को भी क्रेटिव बना सकते है।

मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी

इस अपडेट के मिलने से Xiaomi डिवाइस और iPhone (Apple) के बीच जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

यूजर को मिलेगा नया अनुभव

  • अब आप Xiaomi Super Island: iPhone के Dynamic Island जैसा एक्सपीरियंस का लुफ्त उठा सकते है।
  • HyperOS 3 अपडेट आने से Track Your Phone Even When Off: फ़ोन बंद (स्विच ऑफ़) होने पर भी उन्हें ट्रैक कर सकते है।

Xiaomi के इन डिवाइस को मिला HyperOS 3 सॉफ्टवेयर अपडेट

Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए HyperOS 3 अपडेट को लांच कर दिया है। इस लिस्ट में कई डिवाइस को शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर अपडेट को कई डिवाइस में शामिल किया है, जो इस प्रकार से है। 

Xiaomi HyperOS 3 eligible Phones
Xiaomi HyperOS 3 eligible Phones
  • Xiaomi 15 Series: Xiaomi 15, 15 Pro, 15 Ultra, 15S Pro
  • Xiaomi 14 Series: Xiaomi 14, 14 Pro, 14 Ultra, 14T, 14T Pro, 14 Civi
  • Xiaomi 13 Series: Xiaomi 13, 13 Lite, 13 Pro, 13 Ultra, 13T, 13T Pro
  • Xiaomi 12 Series: Xiaomi 12, 12 Pro, 12S, 12S Pro, 12S Ultra, 12T, 12T Pro
  • Xiaomi Civi: CIVI 3, CIVI 4 Pro
  • Xiaomi MIX & Foldables: MIX Fold 4, MIX Fold 3, MIX Fold 2, MIX Flip, MIX Flip 2
  • Xiaomi Tablets: Pad 7, 7 Pro, 6 Pro, 6S Pro

ये भी पढ़े !

लांच से पहले सामने आई Realme 15T की कीमत, जानें संभावित फीचर्स

Honor Play 70m Plus 5G हुआ लांच, जाने कीमत

30 हजार के अंदर बेस्ट कैमरा फोन 2025: Vivo, OnePlus, Realme या Motorola?


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।