Xiaomi ने दो महीने पहले ही Mix Flip 2 स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था। इसी पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए इसका “Diamond Limited Edition” भी चीन में लांच कर दिया है।
इस डिवाइस को भारत में भी जल्द पेश किया जा सकता है। इस फ़ोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और लग्जरी है। यह फ्लिप फ़ोन रेड कलर में आता है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है, तो चलिए इस फ़ोन की खासियतऔर कीमत के बारे में जानते है।

Xiaomi Mix Flip 2 Diamond Limited Edition के फीचर्स
Xiaomi के इस फ्लिप फ़ोन में डिजाइन बिलकुल Mix Flip 2 जैसा ही है। यह फ़ोन दिखने में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है। इस फ्लिप फ़ोन में 6.86-इंच का इनर AMOLED डिस्प्ले और 4.01-इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीँ, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है।
प्रोसेसिंग की बात करें तो इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर दिया है, जो 4.32 GHz तकनीक पर रन करता है। यह प्रोसेसर Qualcomm ब्रांड का ज्यादा क्षमता वाला प्रोसेसर है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 5165mAh बैटरी दिया गया है। यह बैटरी 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर्स से लेस है।
फोटोग्राफी के लिए इस फ्लिप फ़ोन में 50MP का Leica सेंसर दिया गया है, जो शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, जो Leica सेंसर के साथ आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K @ 60 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Xiaomi Mix Flip 2 Diamond Limited Edition की कीमत
इस फ्लिप फ़ोन को फिलहाल चीन में लांच किया है, जोकि सिंगल वैरियंट के साथ आता है। इस फोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 6,999 युआन यानी 81,000 रूपए के आसपास रखा गया है। कलर्स वैरियंट की बात करें तो इस फ़ोन में Cherry Red और Glacier White जैसे दो शानदार कलर्स शामिल है।

इस फ़ोन के डिजाइन को मिडल फ्रेम में तैयार किया गया है, जो NGTC सर्टिफाइड लैब-ग्रोवन डायमंड के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ्लिप फ़ोन को डायमंड Cupid डिजाइन में कट किया है, जो अन्य फ्लिप फ़ोन से काफी अलग है।
Xiaomi launches the MIX Flip 2 Diamond Limited Edition for Chinese Valentine’s Day!
— XiaomiTime (@timexiaomi) August 22, 2025
– Authentic Cupid-cut diamonds in mid-frame
– 12GB RAM, 512GB storage
– 4.01" external display, 3200 nits brightness
– 5165mAh battery, 50MP Leica cameras
– Exclusive t… https://t.co/77bBkt1eNr
ये भी पढ़े !
Xiaomi MIX Flip 2 लॉन्च, मिलेगा Leica कैमरा और 120Hz डिस्प्ले
Xiaomi MIX Flip 2 की लांच डेट कन्फर्म, जानें मिलेगा Leica पावर्ड डुअल रियर कैमरा
Xiaomi Mix Flip 2 भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा वायरलेस चार्जिंग के साथ ये दमदार फीचर्स