Xiaomi Pad 8 Pro गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Xiaomi Pad 8 Pro: Xiaomi एक बार फिर टेबलेट की दुनियां में बड़ा धमाका करने वाली है। दरअसल, शाओमी के हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट Pad 8 Pro को अभी हाल ही में Geekbench Certification पर देखा गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि, कंपनी इस डिवाइस को बहुत जल्द मार्केट में उतार सकती है। फिहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। मगर उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसको लेकर बहुत जल्द बड़ा अपडेट जारी करेगा, जिसमे फीचर्स और लांच डेट के बारे में बताया जायेगा। 

Xiaomi Pad 8 Pro Spotted on Geekbench
Xiaomi Pad 8 Pro Spotted on Geekbench

Xiaomi Pad 8 Pro इस सर्टीफिकेशन पर आया नज़र

Xiaomi Pad 8 Pro को अभी हाल ही में Geekbench Certification पर देखा गया है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर 25091RP04C के साथ स्पॉट किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस मिडरेंज टेबलेट को बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। लिस्टिंग की मानें तो इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो गेमर्स के लिए बहुत खास रहने वाला है। 

Xiaomi Pad 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

Geekbench Certification लिस्टिंग के अनुसार, Xiaomi Pad 8 Pro में 16GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस रैम के मिलने से गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कामो को करने में सहूलियत मिलेगा। Geekbench टेस्ट में, इस टैबलेट ने मल्टी-कोर स्कोर में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जो साफ़ तौर पर बताता है कि यह हाई-एंड टैबलेट कैटेगरी में एक मजबूत प्रतियोगी होगा। इसे लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करने की संभावना बताई गई है। इसमें इंटरफेस यूज़र-फ्रेंडली और मल्टीविंडो मोड का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

Geekbench लिस्टिंग में इसके डिज़ाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, इस टेबलेट को प्रीमियम मेटल बॉडी और स्लिम बेज़ल्स के साथ मार्केट में उतारा जायगा, जो यूजर को काफी प्रीमियम फील देगा। गेमर्स को Adreno 830 GPU और Snapdragon 8 Elite SoC का सपोर्ट मिलेग। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस टेबलेट में 8000mAh तक की बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है। 

Xiaomi Pad 8 Pro Specifications
Xiaomi Pad 8 Pro Specifications

कब होगी लांच और संभावित कीमत? 

Xiaomi Pad 8 Pro के लांच डेट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस टेबलेट को दिसंबर 2025 के अंत तक में लांच कर सकती है। कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट और कलर वैरियंट को लेकर भी कोई जानाकरी नहीं दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि 30,000 रूपए के आसपास इस टेबलेट को पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy S26 Ultra: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Anti-reflective कोटिंग और 7000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा iQOO 15, जानें पूरी डिटेल्स

Oppo Pad 5 की जल्द होगी एंट्री, 10,300mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स

Moto Pad 60 Neo 5G: स्टूडेंट्स और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेस्ट बजट टैबलेट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।