Xiaomi Phones Android 16 Update: शाओमी के कई फ़ोन्स में मिलेंगे Android 16 अपडेट, देखें लिस्ट

Xiaomi Phones Android 16 Update: शाओमी के लाखों-करोड़ो यूजर को मिलेगा Android 16 का अपडेट। यह अपडेट ना सिर्फ यूजर को नया फीचर्स प्रदान करेगा, बल्कि पर्फोमन्स, AI टूल्स में बदलाव और बैटरी बैकअप को मैनेज करने का सहूलियत भी प्रदान करेगा। 

पिछले कई महीने से खबर आ रही थी कि, Android 16 को मार्केट में उतारा जायेगा। हालाँकि, गूगल ने Android 16 की टेस्टिंग नवंबर, 2024 में ही शुरू कर दी थी। Xiaomi के फ़ोन में Android 16 अपडेट को पूरी तरह से कब पेश किया जायेगा। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 

Xiaomi android 16 update
Xiaomi android 16 update

Xiaomi के फ़ोन्स में मिलेंगे कई बदलाव 

गूगल के लेटेस्ट Android 16 अपडेट मिलने के बाद शाओमी का फ़ोन्स पूरी तरह से बदल जायेगा। इसके एप्लीकेशन से लेकर मल्टी टास्किंग तक में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही, यूजर को रियल टाइम में लाइव अपडेट्स भी मिलता रहेगा। इसके डिस्प्ले फीचर्स, बैटरी लाइफ, गेमिंग और कैमरा हर एक चीज में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

Xiaomi के इन फ़ोन्स पर मिलेगा Android 16 (HyperOS) का अपडेट

  • Xiaomi 13 
  • Xiaomi 13 Lite
  • Xiaomi 13 Pro 
  • Xiaomi 13 Ultra 
  • Xiaomi 13T 
  • Xiaomi 13T Pro 
  • Xiaomi 14 CIVI 
  • Xiaomi 15 (dada)
  • Xiaomi 15 Pro 
  • Xiaomi 15 Ultra 
  • Xiaomi 15S Pro
  • Xiaomi CIVI 5 Pro 
  • Xiaomi Civi 2
  • REDMI K80 Ultra 
  • REDMI Pad 2 
Android 16 new features
Android 16 new features

यूजर को मिलेंगे ये प्राइवेसी और गेमिंग फीचर्स

इस एंड्रॉयड 16 अपडेट में यूजर को प्राइवेसी का भरपूर सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें डेटा सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है, जिससे आप अपने प्राइवेट चीजों को हाईड कर सकते है। गेमिंग और ग्राफिक्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए APV कोडेक इस्तेमाल किया गया है, जो PUBG और Genshin Impact जैसे गेम्स को एक साथ कवरअप करता है। इसमें अडैप्टिव ऐप्स नाम का भी फीचर्स दिया गया है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस, बैटरी और डेटा को बचाता है।

ये भी पढ़े !

Motorola Android 16 Update: मोटोरोला के इन फ़ोन्स में मिलेंगे एंड्रॉइड 16 का अपडेट, लिस्ट में आपका फ़ोन है की नहीं

Vivo Android 16 Update: वीवो के किन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का सपोर्ट, जानें डिटेल्स

OnePlus यूजर्स की हुई मोज़! इन फ़ोन्स पर मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, देखें लिस्ट 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।