GSMA में दिखा Xiaomi Trifold, Huawei और Samsung को टक्कर देगा ये तीन बार मुड़ने वाला नया स्मार्टफोन

Xiaomi Trifold: Xiaomi जल्द अपने ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन MIX Trifold की एंट्री कर सकता है। GSMA डेटाबेस में मॉडल नंबर 2608BPX34C दिखने के बाद अंदाजा है कि कंपनी आखिरकार अपना पुराना ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट मार्केट में ला सकती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डिवाइस खुलने पर टैबलेट जैसा बड़ा डिस्प्ले देगा और फोल्ड होने पर कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल होगा। माना जा रहा है कि यह 2026 में आने वाले अन्य फोल्डेबल्स जैसे Xiaomi 17 Fold और MIX Flip 3 के साथ नया प्रीमियम विकल्प बनेगा। इसका मुकाबला सीधे Huawei Mate XT और Samsung Z Trifold जैसे मॉडलों से होगा।

Xiaomi ने कब शुरू किया Trifold Journey?

Xiaomi ने 2018 में दुनिया को एक ऐसा कॉन्सेप्ट दिखाया था जिसमें स्मार्टफोन तीन हिस्सों में मुड़ सकता था। उस समय यह टेक्नोलॉजी बेहद एडवांस और प्रायोगिक मानी जाती थी। हालांकि कंपनी ने इसे मार्केट में लॉन्च नहीं किया, पर यह साफ था कि Xiaomi फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के भविष्य को लेकर गंभीर है। वर्षों बाद अब जब फोल्डेबल और फ्लिप डिवाइस आम होते जा रहे हैं, ऐसे में Trifold एक अगला बड़ा स्टेप है। GSMA में मिली नई लिस्टिंग यह दर्शाती है कि Xiaomi अपने पुराने विचार को आधुनिक तकनीक के साथ फिर से साकार करने की तैयारी में है।

Xiaomi Trifold Specification

कॉम्पैक्ट फोन + बड़ा टैबलेट एक साथ

यह ट्राईफोल्ड डिज़ाइन स्मार्टफोन और टैबलेट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है। फोल्ड होने पर यह बिल्कुल कॉम्पैक्ट, सामान्य स्मार्टफोन की तरह उपयोग होता है, जबकि अनफोल्ड करने पर बड़ा टैबलेट-जैसा डिस्प्ले मिल जाता है, जो मल्टीटास्किंग, कंटेंट देखने और प्रोडक्टिविटी के लिए काफी उपयोगी है। 

ऐसे यूज़र्स जो दो अलग-अलग डिवाइस नहीं रखना चाहते लेकिन बड़े स्क्रीन का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह समाधान बहुत आकर्षक बन जाता है। Xiaomi MIX Trifold, MIX Fold सीरीज़ की तुलना में ज्यादा वर्कस्पेस और बड़ा स्क्रीन एरिया देकर एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है।

Xiaomi Trifold के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi अपने 2026 के फोल्डेबल लाइनअप में कई बड़ी तकनीकी सुधार लाने की योजना बना रहा है। इनमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए HyperOS ऑप्टिमाइजेशन, ज्यादा मजबूत हिंग इंजीनियरिंग, और उन्नत ड्यूरबिलिटी शामिल हो सकती है। 

कंपनी बैटरी एफिशिएंसी को भी बेहतर करने पर काम कर रही है ताकि मल्टी-फोल्ड डिज़ाइन के बावजूद लंबे समय तक उपयोग मिल सके। खासकर Trifold मॉडल में हिंग टेक्नोलॉजी बेहद महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि तीन भागों को मजबूती से जोड़ना और डिस्प्ले को स्थिर रखना एक जटिल इंजीनियरिंग चुनौती है। ये अपग्रेड डिवाइस को ज्यादा स्मूथ और टिकाऊ बनाएंगे।

Xiaomi Trifold कब होगा लांच?

रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi साल 2026 में तीन बड़े फोल्डेबल डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। इनमें फ्लैगशिप फोल्ड मॉडल Xiaomi 17 Fold, क्लैमशेल डिज़ाइन वाला Xiaomi MIX Flip 3, और सबसे चर्चित ट्रिपल-फोल्ड मॉडल Xiaomi MIX Trifold शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि MIX Trifold को 2026 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़े ! OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, 7400mAh बैटरी और 4K 120FPS वीडियो के साथ


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।