सिर्फ ₹1,199 में प्रीमियम साउंड और 40 घंटे की बैटरी वाला धमाकेदार ईयरबड्स, जानें डिटेल 

Noise Buds N1 Truly: इन दिनों अमेज़न पर दिवाली सेल शुरू हो चूका है, जिसमे Noise Buds N1 बड्स को शानदार डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह एक स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स है जो सिर्फ ₹1,199 की कीमत में शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें क्रोम फिनिश डिजाइन, क्वाड माइक के साथ ENC, और 40ms अल्ट्रा लो लेटेंसी गेमिंग मोड मिलता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Noise Buds N1 Truly की डील प्राइस

कीमत की बात करें तो इस बड्स को ₹3,499 में लांच किया था। लेकिन, अमेज़न दिवाली सेल में इसकी कीमत सिर्फ ₹1,199 हो जाती है। इस रेंज में इतने सारे प्रीमियम फीचर्स मिलना इसे एक “वैल्यू फॉर मनी” प्रोडक्ट बनाता है, तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है। 

Noise Buds N1 Truly Offer Discount
Noise Buds N1 Truly Offer Discount

Noise Buds N1 Truly की खासियत 

Noise Buds N1 का क्रोम फिनिश इसे बहुत ही स्टाइलिश लुक देता है। इसका आइस ब्लू (Ice Blue) कलर वेरिएंट देखने में प्रीमियम लगता है और आसानी से ध्यान खींच लेता है। चार्जिंग केस का डिजाइन कॉम्पैक्ट और पॉकेट-फ्रेंडली है, जिसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। 

साउंड क्वालिटी की बात करें तो Noise Buds N1 अपने सेगमेंट में काफी बेहतर ऑडियो आउटपुट देता है। इसमें डीप बास और क्लियर वोकल्स का बैलेंस अच्छी तरह बना हुआ है। कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Quad Mic System दिया गया है जो Environmental Noise Cancellation (ENC) टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं, तो Noise Buds N1 आपके लिए खास है। इसमें Ultra Low Latency Mode दिया गया है जो सिर्फ 40ms तक की लेटेंसी प्रदान करता है। इसका मतलब है कि गेम खेलते समय ऑडियो और विजुअल के बीच लगभग कोई डिले नहीं होता। यह फीचर खासकर PUBG, BGMI या Call of Duty जैसे गेम्स खेलने वालों के लिए बहुत उपयोगी है।

ये भी पढ़े !

Amazon पर 2,300 रूपए सस्ता मिल रहा Realme Buds T310, मिलेगा 40 घंटे का लंबा बैकअप

LCD डिस्प्ले और 90 घंटे तक प्लेबैक के साथ Unix Amor (UX-480) वायरलेस नेकबैंड लांच, जानें कीमत

ANC और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुआ CMF Headphone Pro, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।