Oppo X9 Pro Photography Kit: ओप्पो जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफने Find X9 Pro को मार्केट में उतार सकती है। खबर मिली है कि, इस डिवाइस में Hasselblad Professional Imaging Kit के साथ फोटोग्राफी में नया अनुभव देखने को मिलेगा। इस किट में टेलीफोटो लेंस, रिंग लाइट, मैग्नेटिक ग्रिप और कस्टम केस शामिल हैं, जो यूज़र्स को DSLR जैसी फोटो क्वालिटी और स्टूडियो-लेवल लाइटिंग का सुविधा देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

क्या है इस Photography Kit में खास?
इस प्रो-किट में कई ऐसे एक्सेसरीज़ दिए गए हैं, जो मोबाइल फोटोग्राफी को DSLR लेवल का अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। जैसे vivo X100 Pro की प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट PGYTECH ने तैयार की थी,
वैसे ही Oppo X9 Pro का Imaging Kit भी उसी ब्रांड ने बनाया है।
- Telephoto Lens (टेली लेंस): यह लेंस फोटोग्राफर्स को दूर की चीज़ों को बिना क्वालिटी लॉस के क्लोज़-अप शॉट लेने की सुविधा देगा।
- Ring Light (रिंग लाइट): इसमें पोर्ट्रेट या लो-लाइट शॉट्स के लिए यह रिंग लाइट परफेक्ट है। इससे फोटोज़ में स्मूद और नेचुरल लाइटिंग मिलेगी।
- Magnetic Grip (मैग्नेटिक हैंड ग्रिप): यह एक स्मार्ट हैंडग्रिप है, जो फोन को कैमरे की तरह पकड़ने की सुविधा देता है।
- Custom Case (कस्टम केस): इस किट के साथ एक प्रीमियम केस भी होगा, जो सभी एक्सेसरीज़ को फिट करने और फोन को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।
Hasselblad Partnership में मिलेगा DSLR जैसा अनुभव
Oppo और Hasselblad की साझेदारी बहुत पहले से कलर साइंस और प्रो-ग्रेड फोटोग्राफी के लिए जानी जाती है। हालाँकि, कंपनी ने इसबार Hasselblad Imaging Kit में नए कैमरा कंट्रोल्स, बेहतर कलर ट्यूनिंग और “Pro Video Mode” फीचर्स को शामिल किया है।

कब हो सकती है लॉन्च?
लीक खबरों की मानें तो Oppo Find X9 Pro और Professional Photography Kit को एक साथ चीन में 16 अक्टूबर 2025 को लांच करने की उम्मीद जताई गई है। हालाँकि, भारत में इसके लांच डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च, Q3 गेमिंग चिप और 23 एंटेना सिस्टम के साथ मचाएगा धमाल
Vivo X300 Pro ने मचाई सनसनी, 200MP कैमरा और Dimensity 9500 प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
