OPPO Find X9 Series के यूजर को मिलेगा वीडियोग्राफ़ी में नया अनुभव 

Oppo Find X9 Series: अगर आप ओप्पो के फेन्स है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने अपने Find X9 Series में Android वीडियो रिकॉर्डिंग में नया टेक्नोलॉजी शामिल कर रहा है। यह स्मार्टफोन 4K 60FPS Dolby Vision और 4K 120FPS 10-bit Log वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।, जो स्टेबल एक्सपोज़र, ज़ूम स्टेबिलिटी और लंबी रिकॉर्डिंग इसे प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा, तो आइये जानते हैं। 

OPPO Find X9 Series video stabilization
OPPO Find X9 Series video stabilization

वीडियो स्टेबलाइजेशन का नया अनुभव

Oppo Find X9 Series को “New Benchmark for Android Video Stabilization” क्क नाम दिया है, जिसके पीछे की वजह कुछ इस प्रकार से है।

  • Stable Exposure: रिकॉर्डिंग के दौरान एक्सपोज़र लगातार एक जैसा रहता है। न ज्यादा डार्क, न ज्यादा ब्राइट, हर फ्रेम में समान लाइटिंग सुनिश्चित होती है।
  • Zoom Stability: ज़ूम करते समय वीडियो हिलता या झटके नहीं खाता, जिससे शॉट्स प्रोफेशनल और क्लीन दिखाई देते हैं।
  • Long-Term Stable Recording: लंबे समय तक रिकॉर्डिंग करने पर भी हीटिंग या फ्रेम ड्रॉप की समस्या नहीं आती, जो लंबी वीडियो शूटिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

मिलेगा 4K Dolby Vision और 120FPS रिकॉर्डिंग का भरपूर सपोर्ट

Find X9 Series में यूजर्स को मिलेगा 4K 60FPS Dolby Vision Recording, जो वीडियो को HDR क्वालिटी और सिनेमैटिक टोन देता है। इसके अलावा 4K 120FPS 10-bit Log वीडियो मोड के साथ हर फ्रेम में रिच डिटेल और असली कलर डेप्थ दिखाई देती है। इससे यूज़र सीधे फोन से ही फिल्म-जैसी क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं। वीडियो में लो-लाइट शॉट्स और डिटेल्ड कलर ग्रेडिंग भी आसानी से संभव है।

ACES सर्टिफिकेशन और प्रोफेशनल कलर मॉनिटरिंग

Oppo Find X9 Series को ACES (Academy Color Encoding System) सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह वही कलर स्टैंडर्ड है, जिसका इस्तेमाल हॉलीवुड फिल्मों में किया जाता है। साथ ही, Professional Color Monitoring LUTs (Look-Up Tables) का सपोर्ट भी दिया गया है। इसका फायदा यह है कि वीडियो शूट करते समय यूज़र सीधे स्क्रीन पर टोन और लाइटिंग को सटीक रूप से मॉनिटर कर सकते हैं।

Master Style Tone और Portrait Protection

Oppo Find X9 Series में कलर प्रोसेसिंग पर खास ध्यान दिया गया है। 

  • Portrait Skin Tone Protection: यह मोड चेहरे के रंग को नैचुरल और सटीक बनाए रखता है, चाहे लाइटिंग कैसी भी हो।
  • Master Professional Tone: वीडियो में असली सिनेमैटिक कलर ग्रेडिंग का अहसास देता है।
  • Ultra-high Dynamic Pipeline Recording: ब्राइट और डार्क एरिया दोनों में परफेक्ट बैलेंस बनाता है।
Oppo Find X9 Series - Colour Processing Technique
Oppo Find X9 Series – Colour Processing Technique

कितनी होगी कीमत?

खबरों की मानें तो, Find X9 Series को दिसंबर 2025 तक में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बेस मॉडल Find X9 Pro को लगभग ₹70,000 से ₹80,000 तक की कीमत में लांच कर सकती है। वही, Find X9 की कीमत ₹55,000 से ₹60,000 के आसपास उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़े !

Vivo X300 Pro ने मचाई सनसनी, 200MP कैमरा और Dimensity 9500 प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च, Q3 गेमिंग चिप और 23 एंटेना सिस्टम के साथ मचाएगा धमाल

Vivo X300 Series: तीन नए कैमरा सेंसर के साथ धूम मचाएगा ये फ्लैगशिप सीरीज, देगा DSLR जैसा अनुभव


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।