Samsung ने अपना नया Mixed Reality हेडसेट Samsung Galaxy XR (Project Moohan) लॉन्च किया है। इसमें 4K Micro-OLED डिस्प्ले, Snapdragon XR2+ Gen2 प्रोसेसर, 3D कैमरा, और Iris Unlock फीचर शामिल हैं। यह डिवाइस 6 माइक्रोफोन, 2-वे स्पीकर के साथ एक इमर्सिव अनुभव देता है। इसे सैमसंग, गूगल और क्वालकॉम की साझेदारी में बनाया गया है और यह Mixed Reality तकनीक का भविष्य बदलने की क्षमता रखता है।
कैसा है डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
Galaxy XR को एक बेहद प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है। इसका Silver Shadow कलर इसे एक हाई-एंड फील देता है। सैमसंग ने इस हेडसेट को आरामदायक और लंबे समय तक पहनने लायक बनाने पर खास ध्यान दिया है। इसकी IPD (Interpupillary Distance) एडजस्टमेंट रेंज 54-70mm तक है, जिससे हर यूज़र अपनी आंखों की दूरी के अनुसार इसे कस्टमाइज़ कर सकता है।
4K Micro-OLED और Snapdragon XR2+ Gen 2 का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Galaxy XR में 4K Micro-OLED डिस्प्ले दिया गया है जो प्रति इंच 4032 PPI का पिक्सेल डेन्सिटी प्रदान करता है। इसका Field of View (FOV) 109° क्षैतिज और 100° ऊर्ध्वाधर है, जिससे यूज़र को एक वाइड और इमर्सिव अनुभव मिलता है।
इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट दिया है, जिसे खास तौर पर XR (Extended Reality) अनुभवों के लिए डिजाइन किया गया है। यह चिप 4K डिस्प्ले सपोर्ट, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और लो-लेटेंसी रेस्पॉन्स जैसी सुविधाएँ देता है।

मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेंसर
Galaxy XR में सैमसंग ने एक जबरदस्त सेंसर सिस्टम दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, इस डिवाइस में कुल 19 सेंसर और कैमरे मौजूद है, जोकि कुछ इस प्रकार से है।
- 2 हाई-रिज़ॉल्यूशन पास-थ्रू कैमरे (रियल-वर्ल्ड व्यू के लिए)
- 6 वर्ल्ड-फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे
- 4 आई-ट्रैकिंग कैमरे
- 5 IMUs (Inertial Measurement Units)
- 1 डेप्थ सेंसर
- 1 फ्लिकर सेंसर
इन सेंसरों की मदद से Galaxy XR रियल-टाइम मूवमेंट, आई-ट्रैकिंग और हेड मूवमेंट को सटीक रूप से डिटेक्ट करता है, जिससे वर्चुअल और वास्तविक दुनिया के बीच का फर्क लगभग मिट जाता है।
Samsung Galaxy XR की कीमत
कंपनी ने इस डिवाइस को $1,799.99 की शुरूआती कीमत में पेश किया है, जो लगभग ₹1,57,891 (अमेरिकी विनिमय दर) या ₹2,53,507 (भारत में संभावित मूल्य) के बराबर होता है। फिलहाल यह डिवाइस Silver Shadow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
स्लिम डिजाइन और 144Hz स्क्रीन के साथ iQOO Pad 5e लॉन्च, जानें डिटेल
Redmi K90 Pro Max: 2K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देगा फ्लैगशिप अनुभव
स्टाइलिश डिजाइन और 48 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ iQOO TWS 5 चीन में लांच, जानें कीमत